कोई बुरा नहीं मानता था... रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में खेलने के अनुभव पर खुलकर बोले शुभमन गिल
5 months ago | 5 Views
इंग्लैंड दौरे के साथ भारतीय क्रिकेट का टेस्ट में एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन जैसे दिग्गजों के बाद का चैप्टर। एक नया युग। टीम की पतवार 25 वर्ष के युवा शुभमन गिल के हाथ में है। वह विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों की कप्तानी में खेल चुके हैं। नए टेस्ट कप्तान ने अपने दोनों पूर्व कप्तानों के नेतृत्व में खेलने के अनुभव पर खुलकर बात की है। बताया कि वह उनसे क्या सीखे या या उनके किस गुण को अपनाना चाहते हैं।
गिल ने बताया कि कैसे रोहित शर्मा मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों को कुछ कह देते थे लेकिन कोई उन शब्दों को दिल से नहीं लेता था। कैसे कोहली के पास हमेशा एक बैकअप प्लान हुआ करता था।
स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में शुभमन गिल ने कहा कि कोहली बतौर कप्तान मैदान में हमेशा प्रोएक्टिव रहते थे। गेंदबाजों की मदद के लिए उनके पास हमेशा बैकअप प्लान हुआ करता था।

गिल ने कहा, ‘जब मैं विराट भाई के साथ खेलता था तो टेस्ट मैच के दौरान फील्ड में उनके प्रोएक्टिवनेस या उनके आइडिया या उनकी सोच को पसंद करता था और सीखता था। अगर उन्हें लगता था कि यह ठीक है, यह प्लान काम नहीं कर रहा तो वह तुरंत एक दूसरा प्लान रखते थे, गेंदबाजों को बताते थे कि वह उनसे क्या चाहते हैं।’
रोहित शर्मा की कप्तानी पर गिल ने कहा कि आप को ऐसा लग सकता है कि वह मैदान में आक्रामक नहीं दिखते लेकिन जब रणनीति की बात हो तो वह बहुत ही ज्यादा आक्रामक थे।
गिल ने कहा, 'यह लग सकता है कि रोहित भाई आक्रामक नहीं हैं, लेकिन वह अपनी रणनीतियों को लेकर बहुत ही आक्रामक हो सकते हैं। वह बहुत ही आक्रामक कप्तान हैं। वह मैच से पहले, सीरीज के दौरान और यहां तक कि सीरीज के बाद भी साफ-साफ बता देते थे कि वह खिलाड़ियों से क्या चाहते हैं।'
गिल ने कहा कि रोहित शर्मा मैच के दौरान खिलाड़ियों को कुछ सख्ती से बोल देते थे तो कोई भी उसे दिल से नहीं लेता था। यह उनका अंदाज था।
इंग्लैंड दौरे पर भारत जून से अगस्त 2025 के बीच मेजबान देश के साथ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा। सीरीज का पहला मैच लीड्स में 20 जून से शुरू होगा। दूसरा टेस्ट बर्मिंघम, तीसरा लॉर्ड्स, चौथा ओवल और पांचवां ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट को मिला नया सितारा, छोटी उम्र में आर डी प्रणव राघवेन्द्र ने अपनी रफ्तार से चौंकायाGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




