अर्शदीप सिंह के बाद नीतीश कुमार रेड्डी को भी लगी चोट, सीरीज से हो सकते हैं बाहर

अर्शदीप सिंह के बाद नीतीश कुमार रेड्डी को भी लगी चोट, सीरीज से हो सकते हैं बाहर

4 months ago | 5 Views

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच बुधवार से खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। ऋषभ पंत, अर्शदीप, आकाशदीप के बाद अब ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी चोटिल हो गए हैं। रविवार को नीतीश कुमार जिम सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वह सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। ग्रोइन की चोट से जूझ रहे आकाश दीप ने दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला था, जबकि अर्शदीप इस सीरीज में अभी तक नहीं खेल सके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का भी चौथे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है, क्योंकि उन्हें रविवार को जिम सत्र के दौरान घुटने में चोट लग गई। रेड्डी दूसरे और तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। आकाश दीप की उपलब्धता पर कोई स्पष्टता नहीं है जबकि अर्शदीप का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किल ही लग रहा है जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने कम्बोज को बुलाया।

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा झटका, अर्शदीप और नितीश कुमार रेड्डी बाहर,  BCCI ने किया अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान | ind vs eng nitish kumar reddy ruled  out of the

अर्शदीप को नेट सत्र के दौरान साइ सुदर्शन का एक शॉट बचाते समय बायें हाथ में चोट लगी थी। सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने कहा था ,‘‘ हम मैनचेस्टर टेस्ट पास आने पर टीम संयोजन के बारे में फैसला लेंगे, खासकर अर्शदीप की स्थिति को ध्यान में रखते हुए।’’ उन्होंने कहा था ,‘‘ उसे कट लगा है लेकिन देखना है कि यह कितना गहरा है। मेडिकल टीम उसे डॉक्टर के पास ले गई है और देखना है कि उसे टांके आते हैं या नहीं।’’

कम्बोज ने टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों में भारत ए के लिये अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने नॉर्थम्पटन और कैंटरबरी में चार पारियों में पांच विकेट लिये। उन्होंने पिछले साल केरल के खिलाफ लाहली में रणजी ट्रॉफी मैच में हरियाणा के लिये एक पारी के दस विकेट चटकाये थे। वह बंगाल के प्रेमांग्शु चटर्जी (1956 . 57) और राजस्थान के प्रदीप सोमासुंदरम (1985-86) के बाद यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे। उन्होंने पिछले सत्र में छह रणजी मैचों में 34 विकेट लिये थे।

ये भी पढ़ें: WCL 2025 : सेमीफाइनल में भारत vs पाकिस्तान का सीन बना तब? टीम मालिक का जवाब जानिए

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More