क्या रणबीर कपूर की रामायण में कुम्भकर्ण बनेंगे बॉबी देओल? सच जानकर फैंस हो जाएंगे दुखी

क्या रणबीर कपूर की रामायण में कुम्भकर्ण बनेंगे बॉबी देओल? सच जानकर फैंस हो जाएंगे दुखी

4 months ago | 5 Views

नितेश तिवारी की रामायण इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर तो फैंस पहले से एक्साइटेड थे ही, लेकिन हाल ही में जब फिल्म की पहली झलक दिखाई गई तो सबकी एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। इस बीच अब हाल ही में ऐसी खबर आ रही थी कि बॉबी देओल फिल्म में कुम्भकर्ण का किरदार निभा सकते हैं। अब इसको लेकर अपडेट आया है।

क्या है अपडेट

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। इसका मतलब कि वह कुम्भकर्ण का किरदार नहीं निभा रहे हैं। वेबसाइट के मुताबिक रिपोर्ट्स गलत हैं और अचानक ही उनका नाम सामने आया है।

उन्होंने यह भी कहा कि रामायण साल 2026 में आने वाली मोस्ट एन्टीसीपेटेड फिल्म है। फिल्म की बड़ी स्टार कास्ट है, लेकिन जरूरी है कि फैक्ट्स को अफवाह से दूर रखें। आशा है कि बॉबी देओल को लेकर जो भी अफवाह थी वो अब खत्म हो जाए।

Bobby Deol Say People Took Advantage Of Deol Family Emotional Nature - Amar  Ujala Hindi News Live - Bobby Deol:बॉबी बोले, 'हम देओल बहुत इमोशनल हैं',  लोगों ने फायदा उठाया; क्या इस

2 पार्ट में रिलीज होगी फिल्म

रामायण के बारे में बता दें कि यह 2 पार्ट में रिलीज होगी। पहला इंस्टॉलमेंट दिवाली 2026 में रिलीज हो रहा है। वहीं दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में आएगा। फिल्म में रणबीर कपूर-राम, साई पल्लवी-सीता, सनी देओल-हनूमान, यश-रावण, रवी दुबे-लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं।

बता दें कि फिल्म 1600 करोड़ में बन रही है। पहला पार्ट जहां 900 करोड़ में बन रहा है, वहीं दूसरा पार्ट 700 करोड़ में बनेगा।

वहीं बॉबी की बात करें तो वह लास्ट हाउसफुल 5 में नजर आए थे। हालांकि फिल्म में उनका कैमियो था। अब वह अल्फा में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट, शरवरी वाघ लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें: बेटी राहा को दाल चावल मानते हैं रणबीर कपूर, एक्टर की रामायण को-स्टार ने बताया वह कैसे पिता हैं

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More