सलमान के घर में क्यों नहीं खाते गोमांस? पिता सलीम खान बोले- ज्यादातर मुस्लिम खाते हैं क्योंकि..

सलमान के घर में क्यों नहीं खाते गोमांस? पिता सलीम खान बोले- ज्यादातर मुस्लिम खाते हैं क्योंकि..

3 months ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता और इंडस्ट्री के सीनियर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते हैं, लेकिन जब वो अपने घर-परिवार के बारे में बताना शुरू करते हैं तो बातें सुनने लायक और किस्से काफी मजेदार होते हैं। एक हालिया इंटरव्यू में सलीम खान ने उनके घर में सलमा खान (पहले सुशीला चरक) के साथ इंटरकास्ट मैरिज के पहले से घर में गणपति स्थापना के बारे में बताया और यह भी बताया कि क्यों उनके घर में बीफ (गोमांस) नहीं खाया जाता है।

सलीम खान बोले घर में आज तक नहीं खाया बीफ

सलीम खान ने बताया कि मुसलमान होने के बावजूद उनके परिवार ने इंदौर के दिनों से लेकर आज तक कभी बीफ नहीं खाया। 'शोले', 'दीवार', 'जंजीर', 'डॉन' और 'त्रिशूल' जैसी फिल्में लिख चुके सलीम खान ने फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में बताया, "इंदौर से लेकर आज तक, हमने कभी बीफ (गाय का मांस) नहीं खाया। ज्यादातर मुसलमान बीफ खाते हैं क्योंकि यह सबसे सस्ता मांस है। कुछ तो इसे पालतू कुत्तों को खिलाने के लिए भी खरीदते हैं।"

सलीम खान को धमकी: गर्लफ्रेंड को रिझाने के लिए की करतूत, लॉरेंस बिश्‍नोई के  नाम पर बुर्का वाली का खुला भेद - salman khan father salim khan was  threatened to impress girlfriend

"पैगंबर मोहम्मद ने कहा था गोमांस खाना हराम"

सलीम खान ने बताया कि क्यों उनका परिवार बीफ नहीं खाता है। सुपरस्टार सलमान खान के पिता ने कहा, "पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं में, उन्होंने साफ कहा है कि गाय का दूध मां के दूध का विकल्प है और यह एक मुफीद (फायदेमंद) चीज है। उन्होंने कहा है कि गायों को नहीं मारना चाहिए और गोमांस हराम है।" सलीम खान ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने हर धर्म से अच्छी बातों को अपनाया है, जैसे कि केवल हलाल मांस खाया जाना यहूदियों से लिया गया था।

शादी के पहले से होती है घर में गणपति स्थापना

सलीम खान ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने यह माना है कि हर धर्म अच्छा है और हमारी तरह वो भी सर्वशक्तिमान शक्ति में विश्वास करते हैं। सलीम खान ने सलमा खान उर्फ सुशीला के साथ शादी के बारे में भी बात की और कहा, "देखिए मैंने अपनी पूरी जिंदगी हिंदुओं के बीच बिताई है। यहां तक कि पुलिस थानों और कॉलोनियों में भी हम हिंदू त्योहार मनाते थे, क्योंकि सिपाही से लेकर हेड कांस्टेबल तक, सभी हिंदू थे। इसलिए ऐसा नहीं था कि हमने शादी के बाद घर में गणपति की स्थापना शुरू की।"

ये भी पढ़ें: पवन सिंह के कमर छूने वाले वीडियो पर आया अंजली राघव का रिएक्शन, बोलीं- घर आई और देखा...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पैगंबर मोहम्मद     # सलमान खान    

trending

View More