क्यों बात-बात में 'भिड़ू' बोलते हैं जैकी श्रॉफ? बताया कहां से सीखा यह शब्द, क्यों है इससे इतना प्यार
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ और उनका अंदाज काफी निराला है। तमाम कॉमेडियन्स उन्हें कॉपी करते हैं और उनकी मिमिक्री वाले एक्ट दर्शकों को भी खूब पसंद आते हैं। जैकी श्रॉफ का स्टाइल इतना कॉपी किया जाता है कि उन्होंने कोर्ट से आदेश लिया हुआ है कि उनकी इजाजत के बिना अब कोई उनकी मिमिक्री करते हुए 'भिड़ू' शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैकी श्रॉफ ने पहली बार यह शब्द कहां से सुना और क्यों उन्हें इससे इतना लगाव है कि वह बात-बात में 'भिड़ू' बोलते हैं। जैकी ने एक इंटरव्यू में खुद इस सवाल का जवाब दिया।
जैकी श्रॉफ को क्यों है भिड़ू शब्द से प्यार
विकी लालवानी के साथ बातचीत में जब जैकी श्रॉफ से जब इस बारे में पूछा गया तो एक्टर ने जवाब दिया, "यह शब्द तो मुंबई से आया है, सब बोलते थे पहले। मेरे से पहले भी लोग बोलते थे।" जब जैकी श्रॉफ से पूछा गया कि उन्होंने पहले यह शब्द कहां से सुना और उसे इतना अपना लिया कि वो हर बात में यह शब्द बोलते हैं? तो जवाब में जग्गू दादा ने बताया कि उन्होंने भी पहले मुंबई से ही सुना था। एक्टर ने कहा, "क्योंकि भिड़ू दोस्त को बोलते हैं। क्या भिड़ू, क्या दोस्त। क्योंकि आप किसी को भी इसी तरह प्रतिक्रिया देते हैं।"
)
फिल्मों में कब बोलना शुरू किया भिड़ू
जैकी श्रॉफ ने इसके बाद बोलकर बताया कि हम ऐसे ही तो बात करते हैं, क्या बावा, क्या भिड़ू, क्या मेरा बाप, क्या मेरा बच्चा। बता दें कि जैकी श्रॉफ शुरू में अपनी फिल्मों में यह शब्द बोलते नजर नहीं आते थे। मुंबई की टपोरी बोली में इस्तेमाल किया जाने वाला यह शब्द जैकी श्रॉफ ने साल 2000 के आसपास तब बोलना शुरू किया जब वो थोड़े हल्के फुल्के या लीड रोल से हटकर साइड रोल में नजर आने लगे।
वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे जैकी श्रॉफ
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकी श्रॉफ पिछली बार ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'मस्त में रहने का' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने एक अकेले पड़ चुके बुजुर्ग शख्स का किरदार निभाया था जिसे एक उम्रदराज औरत का साथ मिल जाता है। दोनों साथ में खूब मस्ती करते हैं और पागलपन वाली हरकतें करते हैं, लेकिन फिर एक दिन कहानी में ट्विस्ट आता है जब यह औरत (नीना गुप्ता) अचानक इस शख्स की जिंदगी से चली जाती है। फिल्म में एक साथ दो कहानियां चल रही होती हैं जो दर्शकों को काफी एंटरटेन करती हैं।
ये भी पढ़ें: शादी के बाद बदला अजय देवगन का करियर, काजोल बोलीं- अच्छी तरह सिखाकर निकाला मैंने उनकोGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




