गलवान घाटी पर बनने जा रही फिल्म में सलमान निभाएंगे कौन सा रोल? हर दिन 4 घंटे ले रहे ट्रेनिंग
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सिकंदर की बॉक्स ऑफिस असफलता के बाद अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लग गए हैं। सलमान खान की अगली फिल्म भारत-चीन के बीच गलवान घाटी पर हुई झड़प पर आधारित होगी। सलमान खान ने फिल्म के लिए फिजिकल ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। सलमान खान हर रोज लगभग चार घंटे का ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने अपार्टमेंट और फार्म हाउस वाले जिम को ठीक करवाया है।
फिल्म में कौन सा किरदार निभाएंगे सलमान खान
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में सलमान खान 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर शहीद कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे। संतोष बाबू भारत-चीन झड़प के दौरान शहीद हो गए थे। किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए सलमान ने इस महीने की शुरुआत से अपनी फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
![]()
हर रोज चार घंटे ट्रेनिंग कर रहे हैं सलमान खान
सलमान खान जनरल फिजिकल ट्रेनिंग और उच्च ऊंचाई अनुकूलन पर फोकस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ट्रेनिंग के लिए सलमान खान ने अपने खंडाला वाले फार्महाउस के जिम और अपने गैलक्सी अपार्टमेंट वाले जिम का नवीनीकरण किया है। सलमान खान हर रोज चार घंटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं।
एल्टीट्यूड ट्रेनिंग स्टूडियो ज्वाइन कर सकते हैं सलमान खान
सलमान खान की ये फिल्म डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं। अपूर्व जुलाई में सलमान खान के लुक को फाइनल कर सकते हैं। वहीं, अगस्त में फिल्म के पहले शेड्यूल की शुरुआत हो सकती है। फिल्म का ज्यादार वॉर वाला हिस्सा लद्दाख में शूट होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलामन खान की ट्रेनिंग में समय-समय पर शरीर को अधिक ऊंचाई पर ले जाना शामिल है। सलमान खान एक एल्टीट्यूड ट्रेनिंग स्टूडियो भी ज्वाइन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: परिवार के साथ बैठकर देखने वाली सीरीज, IMDb रेटिंग 8.6, यूट्यूब पर मचा रही धमालGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




