'जब महिलाओं को जला दिया जाता था तब...' सोनम रघुवंशी-मुस्कान मामले पर बोले जावेद अख्तर, कहा-कितना बेशर्म समाज है
5 months ago | 5 Views
दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। जावेद हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। फिर चाहे वो मुद्दा पॉलिटिकल हो या फिर बालीवुड से जुड़ा हो। हालांकि, कई बार उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया जाता है। वो हर बात पर खुलकर अपनी राय देते हैं। इसी बीच अब जावेद अख्तर ने महिलाओं द्वारा अपने पतियों की हत्या करने के हालिया मामलों पर जनता के आक्रोश पर सवाल उठाया और इसे “बेशर्म” बताया।
हाल ही घटनाओं पर बोले जावेद
एनडीटीवी क्रिएटर्स मंच पर बोलते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि हाल ही में हुए दो हत्या के मामलों के बारे में जानने के बाद उनके मन में “मिक्स इमोशन” थें। जावेद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'एक उत्तर प्रदेश के मेरठ में, जहां एक व्यक्ति के शरीर को काटकर ड्रम में भर दिया गया था और दूसरा मेघालय में, जहां एक महिला ने अपने हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या कर दी थी।'
-1751037908327.jpg)
जब महिलाओं को जला दिया जाता था
जावेद अख्तर ने आगे कहा, 'जब महिलाओं को जला दिया जाता था, उनके पति उन्हें मारते थे, उन पर हमला करते थे और वो अपने ही ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित की जाती थीं, लेकिन समाज इन सब पर नाराज क्यों नहीं होता? कितना बेशर्म समाज है।' जावेद ने आगे कहा, 'दो महिलाओं पर हत्या का आरोप है और समाज सदमे में है। लेकिन जब सालों तक महिलाओं पर पुरुषों द्वारा अत्याचार किए जाते रहे और आज भी हो रहे हैं, तब यह सदमा कहां था?'
क्या उसकी इच्छा के विरुद्ध उस पर शादी थोपी गई थी
मेघालय में सोनम नाम की महिला से जुड़े मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने कहा, 'उसने जो किया वह बहुत गलत था। लेकिन अगर उसने अपनी शादी के तुरंत बाद ऐसा किया, तो पता लगाएं कि क्या उसकी इच्छा के विरुद्ध उस पर शादी थोपी गई थी। यह पता लगाना आसान होगा। क्या हिंदुस्तान के एक छोटे शहर की महिला के लिए अपने माता-पिता से यह कहना आसान है कि वह शादी नहीं करेगी? क्या वह ऐसा कह सकती है?'
जब प्रेशर कुकर फटने में कई बहुएं मर जाती थी
जावेद ने इस बात को क्लियर करते हुए कि वो अपराधों का बचाव नहीं कर रहे हैं कहा, 'मैं पतियों सहित किसी की हत्या को उचित नहीं ठहरा रहा हूं। एक समय था जब प्रेशर कुकर फटने में कई बहुएं मर जाती थीं। प्रेशर कुकर भी पहचान लेता था कि कौन बहू है। सास या उसकी बेटी कभी नहीं मरती।'
ये भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला की डेथ के बाद एक्ट्रेस के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम, यूजर्स बोले-क्यों हो रही है जांच
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




