जब सेट पर ₹100 के नोट ने दिखाया कमाल, 5000 लोगों के साथ ऐसे शूट हुआ 'लगान' का यह सीन

जब सेट पर ₹100 के नोट ने दिखाया कमाल, 5000 लोगों के साथ ऐसे शूट हुआ 'लगान' का यह सीन

5 months ago | 5 Views

Bollywood Kissa: फिल्म डायरेक्टर्स कई बार किसी शॉट को परफेक्ट बनाने के लिए अनूठे और अतरंगी तरीके आजमाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है फिल्म लगान की शूटिंग के दौरान का। फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ था जब भुवन की टीम मैच जीत जाती है और पहाड़ी और मैदान के इर्द-गिर्द बैठे गांव वाले एक साथ खुशी में पिच की तरफ दौड़ पड़ते हैं। पहला शॉट किया गया तो निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को इसमें मजा नहीं आया और उन्होंने दूसरा टेक करने को कहा, दिक्कत यह थी कि गांव वाले इस बार नहीं दौड़े। उन्हें नहीं समझ आया कि यूं बेवजह बार-बार दौड़ाने का क्या मतलब है।

लगान के क्लाइमैक्स में आई यह दिक्कत

इलाकाई लोग खास पढ़े लिखे नहीं थे और उन्हें नहीं पता था कि परफेक्ट शॉट निकालने से पहले मेकर्स को अक्सर कई टेक लेने पड़ते हैं। मुश्किल यह थी कि दूसरी बार जब डायरेक्टर ने एक्शन बोला तो भीड़ से सिर्फ एक ही आदमी दौड़ा। बाकी पूरा क्राउड वहीं बैठा रहा। अब आशुतोष ने फिल्म में तब असिस्टेंट डायरेक्टर रहे अपूर्व लखिया से कोई हल निकालने को कहा और तब अपूर्व ने गजब का दिमाग लगाया और जेब में पड़े 100 रुपये के नोट से वो कमाल किया जो शायद ही किसी ने सोचा होगा।

Flight Crew Secretly Records Shraddha Kapoor And Her Rumoured Boyfriend  Rahul Mody Raveena Tandon Got Angry श्रद्धा कपूर का बॉयफ्रेंड संग फ्लाइट  क्रू ने छिपकर बनाया वीडियो, रवीना बोलीं ...

जब आशुतोष ने बताया शूटिंग का किस्सा

अपूर्व लखिया ने यह किस्सा खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने कहा, "वो सीन था ना कि 'जीत गए' और सबको भागकर जाना था। तो एक बार तो भाग लिए सब, लेकिन फिर आशु (आशुतोष गोवारिकर) ने बोला एक और टेक और फिर जैसे ही उसने एक्शन बोला तो भीड़ से सिर्फ एक आदमी भागा। उनके पता ही नहीं था कि फिल्ममेकिंग में 25 बार भागना पड़ेगा। तो मैंने क्या किया, कि मुझे पता चला था कि इस जगह पर लोग गरीब हैं। मेरे पास एक 100 रुपये का नोट पड़ा हुआ था।"

'पहले मैं भागता था और फिर मेरे पीछे..'

शूटआउट एट लोखंडवाला के निर्देशक रह चुके अपूर्व ने बताया, "मैंने उनसे कहा कि मैं भागूंगा और जिसने मुझे सबसे पहले पकड़ लिया यह 100 रुपये का नोट मैं उसे दूंगा। तो जब निर्देशक जब एक्शन बोलता था तो सबसे पहले मैं भागता था और फिर 5 हजार लोग मेरे पीछे दौड़ रहे होते थे।" अपूर्व लखिया का यह गजब का आइडिया काम कर गया और इस तरह निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को अपनी फिल्म 'लगान' के क्लाइमैक्स के लिए वो पसंदीदा शॉट मिला जो आपको फिल्म में नजर आता है।

ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि को धर्मेंद्र ने बताया मनहूस दिन, तस्वीर के साथ लिखा- सदमा बर्दाश्त नहीं होगा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More