जब शाहरुख ने बताया इस जूनियर एक्टर का करियर, फिल्म 'स्वदेश' के सेट पर हुई थी यह शॉकिंग घटना

जब शाहरुख ने बताया इस जूनियर एक्टर का करियर, फिल्म 'स्वदेश' के सेट पर हुई थी यह शॉकिंग घटना

5 months ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' एक क्लासिक हिट थी। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा गायत्री जोशी, मकरंद देशपांडे, राजेश उपाध्याय और दयाशंकर पांडे ने अहम किरदार निभाए थे। फिल्म में एक सीन था जिसमें दयाशंकर पांडे स्कूटर चला रहे हैं और शाहरुख खान ट्रिपलिंग करते हुए इसी स्कूटर से जा रहे हैं। इसी सीन को शूट करने के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को दयाशंकर पर बहुत गुस्सा आ गया और वह उन्हें डांटने ही वाले थे कि शाहरुख ने मामला संभाल लिया।

दयाशंकर पांडे ने सुनाया 'स्वदेश' का किस्सा

दयाशंकर पांडे ने खुद एक इंटरव्यू में यह किस्सा सुनाते हुए बताया था कि क्यों शाहरुख खान को सुपरस्टार कहा जाता है। क्यों हर कोई उनका इतना दीवाना है कि एक बार उनसे मिल लेता है तो जिंदगी भर याद रखता है। दयाशंकर पांडे ने बताया, "आशुतोष ने कहा कि तू चलाएगा। मैं स्कूटर पर बैठा हुआ था। मैंने फर्स्ट गियर में डालकर एक्सेलरेटर खींचा और क्लच छोड़ा। बाइक सीधा ऊपर उठ गई और शाहरुख खान नीचे जमीन पर।" यह तब की बात है जब शाहरुख खान की बैक का बहुत इश्यू चल रहा था।

When accident happened on the set of Swades, Shahrukh Khan saved supporting actor  जब स्वदेश के सेट पर हुआ था ये बुरा हादसा, शाहरुख खान ने ऐसे बचाया था  सपोर्टिंग एक्टर का करियर, Bollywood Hindi News - Hindustan

जब शाहरुख खान ने संभाला बिगड़ता मामला

वह लगातार अपनी पीठ में लगातार रहने वाले दर्द का इलाज अलग-अलग तरीकों से करवा रहे थे और शाहरुख खान के चोटिल होने का मतलब था पूरी फिल्म का अटक जाना। दयाशंकर ने बताया, "शाहरुख साहब की बैक का बहुत प्रॉब्लम चल रहा था। मेरा गला सूख गया और मैंने सोच लिया कि मेरा इंडस्ट्री में करियर यहां पर खत्म। आशुतोष ने मुझे गुस्से में देखा और तभी शाहरुख साहब ने बीच में दखल दिया- अरे अरे अरे.. उसको क्या देख रहा है, मेरी गलती है। मैं ज्यादा डिसबैलेंस होकर बैठा हुआ था।"

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म का इंतजार

शाहरुख खान के इस अंदाज ने दयाशंकर पांडे का दिल जीत लिया और इस बात ने साबित कर दिया कि क्यों हर कोई शाहरुख खान की इंडस्ट्री में इतनी इज्जत करता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद शाहरुख खान ने जब बॉक्स ऑफिस पर वापसी की तो हर कोई उनका दीवाना हो गया। शाहरुख खान ने 'जवान', 'पठान' और 'डंकी' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं। अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही 'किंग' में नजर आएंगे जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें: मेट गाला में क्यों रो पड़े थे दिलजीत दोसांझ, बताया कैसे शकीरा ने की थी कृपाण ले जाने में मदद
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More