जब शाहरुख खान ने जीशान को दे दी अपनी स्वेटशर्ट, एक्टर ने बताया फिल्म रईस का यादगार किस्सा
6 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर जीशान अयूब ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ 'जीरो' और 'रईस' जैसी फिल्मों में काम किया है। शाहरुख खान का दिलदार और प्यार भरा अंदाज उनको को-स्टार्स को भी उनका फैन बना देता है। जीशान ने काम के दौरान शाहरुख खान का एक ऐसा जेश्चर साझा किया जिसे वो ताउम्र नहीं भूल सकते। जीशान ने यूट्यूब चैनल 'द मजलिश शो' पर बातचीत के दौरान बताया कि कैसे जब फिल्म 'रईस' की प्रमोशन चल रही थी तब शाहरुख खान ने उनका दिल जीत लिया।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुआ यह वाकया
हुआ यूं कि प्रमोशनल इवेंट के दौरान मेकर्स ने सभी के लिए खास स्वेटशर्ट तैयार करवाई थीं। लेकिन किसी वजह से उनकी स्वेटशर्ट नहीं बन सकी। जीशान ने मेकर्स से पूछा कि उनकी स्वेटशर्ट कहां है? जीशान ने बताया कि शाहरुख खान ने यह बात सुन ली और उन्होंने फौरन कहा। बिलकुल आई है। यह रही। वह अंदर गए और एक स्वेटशर्ट लेकर आ गए। जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि यह उनकी स्वेटशर्ट थी। जीशान ने बताया- वो बोले देखो यह रही। बस साइज चेक कर लेना। मैंने वो स्वेटशर्ट ट्राय की और कहा- सर यह आपकी है।

SRK ने जीशान को दे दी थी अपनी स्वेटशर्ट
लेकिन शाहरुख खान ने जोर दिया कि यह तुम्हारी है। एक्टर ने बताया कि यह शाहरुख खान द्वारा की गई ऐसी चीज थी जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। जीशान ने कहा, "शाहरुख खान एक इंसान के तौर पर गजब के हैं। जैसे-जैसे आप उनके साथ वक्त बिताते हैं, आपको समझ आता है कि तहजीब और स्वभाव के मामले में उनके बेहतर कोई नहीं है। एक शिक्षित, बुद्धिमान, इज्जतदार, अलर्ट इंसान जो सबका ख्याल रखता है।" जीशान ने कहा कि वह वाकई में इतने अच्छे और शालीन हैं कि आप कभी उन्हें भूल ही नहीं सकते।
आप उनसे अगर एक बार भी मिले हैं तो...
जीशान ने कहा कि आप जिंदगी में एक बार भी अगर उससे मिलते हैं, तो वह आपके जीवन के सबसे जरूरी पलों में से एक बन जाएगा। इसलिए नहीं कि वह शाहरुख खान है। संभावना इस बात की भी है कि आप उन्हें उनके काम के लिए पसंद ना करते हों। लेकिन एक व्यक्ति के तौर पर, आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि वह कितने अच्छे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो जीशान अभी जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में नजर आए हैं। सीरीज में पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल प्ले किया है और इसे खूब व्यूअरशिप मिल रही है।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्म किंग के सेट पर बुरी तरह घायल हुए डांसर राघव जुयाल, दर्द में जारी रखी शूटिंगGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




