जेल ज्यादा बुरा था या बिग बॉस? मुनव्वर बोले तुलना भी नहीं कर सकते

जेल ज्यादा बुरा था या बिग बॉस? मुनव्वर बोले तुलना भी नहीं कर सकते

5 months ago | 5 Views

फराह खान के लेटेस्ट व्लॉग में मुनव्वर फारूकी उनके घर पहुंचे। इस दौरान फराह खान और मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस से लेकर उनकी शादी तक की तमाम बातें की हैं। फराह खान ने मुनव्वर के जेल जाने को लेकर भी बात की। इस दौरान फराह खान ने मुनव्वर फारूकी से पूछा कि क्या ज्यादा बुरा था जेल या बिग बॉस का घर? इस पर मुनव्वर फारूकी ने कहा कि जेल और बिग बॉस की तुलना भी नहीं की जा सकती।

जेल ज्यादा खराब था या बिग बॉस?

फराह खान मुनव्वर से पूछती हैं कि वो इतने अच्छे कैसे दिख रहे हैं। फिर फराह कहती हैं कि शादी शूट कर रही है उन्हें। इसपर मुनव्वर कहते हैं कि जिंदगी में जब सुकून हो तो नूर आ ही जाता है। इसपर फराह खान कहती हैं कि उनके ऊपर नूर ही नूर बरस रहा है। फिर मुनव्वर कहते हैं कि वो तो इतने सालों से ऐसी ही दिख रही हैं। फराह खान कहती हैं स्ट्रेस नहीं लेने का है।

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui opened about 37 days in jail said I should not  send even the enemy Bigg Boss 17: जेल में 37 दिन बिताने पर मुनव्वर फारूकी  का छलका

जेल में ज्यादा परेशान करने वाले लोग थे या बिग बॉस में?

इसके बाद फराह खान कहती हैं मैं उस इंसान को ये भी बोल भी नहीं सकती जो जेल गया हो, बेचारा। इसके बाद फराह खान मुनव्वर से पूछती हैं कि जेल ज्यादा खराब था या बिग बॉस। मुनव्वर कहते हैं कि जेल इतना खराब था कि बिग बॉस से तुलना भी नहीं कर सकते। फराह खान फिर पूछती हैं कि अच्छा ज्यादा परेशान करने वाले लोग कहां थे जेल या बिग बॉस में। मुनव्वर कहते हैं कि वो ज्यादा बिग बॉस में थे।

ये भी पढ़ें: 'दुबली-पतली,काली ऐसे लोग हीरोइन कैसे...', प्रियंका चोपड़ा की ऑनस्क्रीन मां ने उन्हें देखते ही किया था जज
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More