इंतजार खत्म! आ गई 'पति, पत्नी और पंगा' की रिलीज डेट, स्वरा भास्कर से हिना खान त अपने पार्टनर संग आएंगी नजर
4 months ago | 5 Views
कलर्स टीवी पर जल्द ही एक नया शो शुरू होने वाला है, जिसमें आपको पति-पत्नी के बीच का जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। हम बात कर रहे हैं कलर्स टीवी पर आने वाले रिएलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा: जोड़ियों का रियलिटी चेक' की। इस शो में टीवी के कई जाने माने और चर्चित जोड़ियां नजर आएंगी। शो को स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे होस्ट करेंगे। ऐसे में अब इस शो की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं कब से ऑनएयर हो रहा है शो।
इस दिन से शुरू होगा शो
कलर्स टीवी पर आने वाले रिएलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा: जोड़ियों का रियलिटी चेक' टीवी और बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियां अपने रिश्ते की मजबूती और केमिस्ट्री को मजेदार टास्क और चुनौतियों के जरिए परखेंगी। ऐसे में अब इसकी रिलीज डेट आ चुकी है। 'लाफ्टर शेफ्स' के खत्म होने के साथ, वीकेंड एंटरटेनमेंट को एक नया रंग मिल रहा है। 'पति, पत्नी और पंगा' 2 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस डेट के सामने आते ही फैंस के बीच इस शो को देखने को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
![]()
शो में होंगी ये जोड़ियां
'पति, पत्नी और पंगा: जोड़ियों का रियलिटी चेक' में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, हिना खान और रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, गीता फोगाट और पवन कुमार, गुरमीत चौधरी और देबिना बोनर्जी, सुदेश लहरी और ममता लहरी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी जैसे सितारे नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: जया बच्चन ने कहा इंटरनेट की वजह से होती हैं एंग्जाइटी, बोलीं- 'हमने बचपन में कभी नहीं सुना…'Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




