अकल्पनीय दर्द, दुखद...अहमदाबाद विमान हादसे से खेल जगत स्तब्ध, भज्जी, रोहित और सानिया समेत इन्होंने दिया रिऐक्शन
5 months ago | 5 Views
अहमदाबाद में आज यानी गुरुवार 12 जून की दोपहर को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। एयर इंडिया का एक बड़ा प्लेन अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया। इस विमान में पायलट, क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे। 50 से ज्यादा लोग इनमें ब्रिटिश नागरिक भी थे। इसके अलावा खबर ये भी है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। इस क्रैश में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है, लेकिन आधिकारिक तौर पर किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। इस दुखद हादसे पर भारत के पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों का रिऐक्शन आया है।
हरभजन सिंह ने इस प्लेन क्रैश को लेकर लिखा, “अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के दुखद समाचार से मैं बहुत स्तब्ध और व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं जो अकल्पनीय दर्द और क्षति को सहन कर रहे हैं। ऐसे क्षणों में, शब्द बहुत अपर्याप्त लगते हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि प्रभावित लोगों को शक्ति, साहस और समर्थन मिलेगा। इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”
भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पोस्ट करते हुए अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, “बहुत ही ज्यादा दुखद और दर्दनाक खबर अहमदाबाद से है।”
अहमदाबाद से ये फ्लाइट लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी। 230 यात्री, 2 पायलेट और 10 क्रू मेंबर्स इस प्लेन में सवार थे। इस पर इरफान पठान ने लिखा, "आज अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। यात्रियों, क्रू मेंबर्स और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।" उनके बड़े भाई यूसुफ पठान ने लिखा, "अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट की घटना के बारे में सुनकर बहुत स्तब्ध हूं। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।"
अजिंक्य रहाणे ने एक्स पोस्ट में लिखा, “अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से बहुत दुखी हूं। पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।”
सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि आईपीएल टीमों और अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ियों की भी प्रतिक्रिया इस भयावह एक्सीडेंट पर देखने को मिली है। सानिया मिर्जा लिखती हैं, “एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार परिवारों और लोगों के लिए प्रार्थनाएं। दुर्घटना की खबर सुनकर मेरा दिल बैठ गया। प्रार्थना कर रहा हूं।”
बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने लिखा, “अहमदाबाद प्लेन क्रैश की खबर दिल दहला देने वाली है। यात्रियों और क्रू सदस्यों की सलामती के लिए दिल से दुआएं। हर संभव राहत और चिकित्सा सहायता तत्काल पहुंचाई जाए।” बिलियर्ड प्लेयर पंकज आडवाणी ने लिखा, “बहुत ही दुखद घटना! पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना और प्रार्थनाएं।”
अहमदाबाद बेस्ड आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स ने एक्स पर लिखा, "अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से हम बहुत दुखी हैं। हम प्रभावित सभी लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं।" दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ने भी प्रतिक्रिया दी है।
सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर दिखाई गई तस्वीरों के मुताबिक, अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास दुर्घटनास्थल से घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। नागरिक उड्डयन निदेशालय के महानिदेशक फैज अहमद किदवई के अनुसार, एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171, बोइंग 787-8, स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई।
ये भी पढ़ें: द ट्रेटर्स: कब और कहां देख सकेंगे करण जौहर का शो, ये 20 चेहरे खेलेंगे धोखे का खेल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




