'वो इसलिए नाराज हैं कि मैंने उन्हें नहीं दिया!', पेशाब पीने वाली बात पर परेश रावल का ट्रोल्स को जवाब

'वो इसलिए नाराज हैं कि मैंने उन्हें नहीं दिया!', पेशाब पीने वाली बात पर परेश रावल का ट्रोल्स को जवाब

4 months ago | 5 Views

सीनियर बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने जब बताया कि उन्होंने एक बार अपने पैर की टूटी हुई हड्डी को ठीक करने के लिए अपना ही पेशाब पी लिया था, तो सोशल मीडिया पर उनकी काफी ट्रोलिंग हुई। जहां कई लोगों ने उनकी बात और तर्क को समझने की कोशिश की, वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं थी जो सोशल मीडिया पर एक्टर को उनकी सोच और फैसलों को लेकर घेरते दिखे। लोगों ने परेश रावल के बयान को खतरनाक बताया, और अब एक्टर ने खुद अपने उस बयान के बाद हुई ट्रोलिंग को लेकर रिएक्शन दिया है।

पेशाब वाली बात पर ट्रोलिंग को लेकर बोले परेश

परेश रावल ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कहा, "मैंने उन्हें पेशाब पीने को नहीं दिया, हैं ना? या फिर वो इसलिए नाराज हैं कि मैंने उन्हें नहीं दिया? उन्हें ऐसा तो नहीं लग रहा है कि यार ये अकेले पी गए और हमको नहीं दिया।" परेश रावल ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों के लिए कहा, "यह मेरे जीवन की एक घटना थी जो 40 साल पहले घटी थी। वो मैंने बोल दिया। उसमें क्या हो गया? लोगों को राई का पहाड़ बनाना पसंद है। करने दो उनको मजा।" परेश रावल ने बताया कि उनके उस बयान के बाद बहुत से लोगों ने उनसे संपर्क किया है।

Paresh Rawal Gave Befitting Reply When He Was Trolled For Drinking His  Urine - Amar Ujala Hindi News Live - Paresh Rawal:यूरीन पीने वाले बयान पर  ट्रोल हुए परेश रावल, बोले- 'लोगों

अक्षय कुमार को क्यों बताया था अपना कलीग?

हेरा फेरी 3 फेम एक्टर ने बताया, "बहुत से लोग ऐसा कर चुके हैं, लेकिन मैं उस सबमें नहीं पड़ना चाहता हूं।" इसी इंटरव्यू में परेश रावल ने अक्षय कुमार को अपना दोस्त नहीं बल्कि कलीग (सहकर्मी) बताया था। इस बारे में परेश रावल ने कहा, "मैंने बस कहा कि वो मेरा कलीग है। जब आप दोस्त कहते हैं तो आप वैसे इंसान की बात करते हैं जिससे आप महीने में 5-6 बार मिलते हैं, और जिससे आप हफ्ते में कई बार बात करते हैं। उससे भी ज्यादा यह है कि ना ही मैं और ना ही अक्षय सोशल इंसान हैं। तो किसी पार्टी में एक दूसरे से टकराने का तो सवाल ही नहीं है। इसीलिए मैंने उन्हें कलीग कहा। और नतीजा यह हुआ कि लोग कयास लगाने लगे।"

क्या था परेश रावल के पेशाब पीने का किस्सा?

परेश रावल ने द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में बताया था कि एक बार जब वो अस्पताल में भर्ती थे तब वीरू देवगन उनसे मिलने आए थे। उन्होंने परेश के हाल-चाल लिए और एक्टर ने उन्हें अपने पैर की हालत के बारे में बताया। उन्होंने परेश रावल को बताया कि सुबह उठकर सबसे पहले अपना पेशाब पी लिया करो। बहुत से स्टंटमैन ऐसा करते हैं। परेश रावल ने ऐसा किया और सिर्फ 15 दिन बाद जब डॉक्टरों ने एक्टर का X-Ray देखा तो हैरान रह गए और पूछा- यह सीमेंट कैसे लग गया है इस टूटी हुई हड्डी पर? जहां उन्हें अस्पताल से 2.5 महीने में डिसचार्ज होना था, वहीं वो सिर्फ 1.5 महीने में वापस घर चले गए थे।

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव की वजह से हो गया दिव्यांका त्रिपाठी का फायदा! सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं लेकिन…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More