अपने बच्चों की पहली फिल्म नहीं देख पाई बॉलीवुड एक्टर्स की ये माएं, डेब्यू से पहले हुआ निधन
6 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर अपनी फिल्मों से ऑडियंस को एंटरटेन करते हैं। फिल्मों की जर्नी में कुछ को जबरदस्त सफलता मिली और कुछ अब भी स्ट्रगल कर रहे हैं। इन एक्टर्स की इस फिल्मी जर्नी में उनका परिवार सबसे बड़ी हिम्मत बनकर सामने आया। इन कलाकारों को मां से प्यार, दुलार मिला और पिता से हिम्मत। अपने बच्चों की पहली फिल्म पर तो जैसे इन पेरेंट्स को सबसे ज्यादा गर्व हुआ हो। लेकिन कुछ ऐसे भी एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने डेब्यू से पहले ही मां को खो दिया। इन एक्टर्स की पहली फिल्म तक नहीं देख पाई इनकी मां।
संजय दत्त
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने 1981 में आई फिल्म रॉकी से फिल्मों में कदम रखा था। इस फिल्म को उनके पिता ने सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था। टीना मुनीम लीडिंग एक्ट्रेस थीं। संजय दत्त को जब उनकी डेब्यू फिल्म मिली थी तो नरगिस दत्त बेटे को फिल्मों में आता देख बेहद खुश थीं। संजय बीमार मां को छोड़ शूटिंग पर जाया करते थे, नरगिस अपने बेटे की पहली फिल्म देखने के लिए उत्सुक थीं। लेकिन संजय की पहली फिल्म रॉकी रिलीज होने के ठीक 3 दिन पहले 3 मई 1981 को नरगिस दत्त इस दुनिया को छोड़कर चली गई। एक्ट्रेस कैंसर से जंग हार गई थीं। 6 मई को फिल्म रिलीज हुई। एक दिन पहले हुई स्क्रीनिंग के दौरान संजय ने मां के लिए सीट खाली छोड़ी हुई थी। सुनील दत्त के लिए भी ये इमोशनल पल था।

अर्जुन कपूर
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी मां मोना शौरी कपूर के बेहद करीब थे। एक समय था कि अर्जुन का वजन बहुत ज्यादा था और मां अक्सर परेशान रहा करती थीं। लेकिन मां के कहने पर उन्होंने अपने वजन पर काम किया और इसी वजह से उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘इश्कजादे’ मिली। मां खुश थीं कि बेटा अब बड़े पर्दे पर नजर आएगा। लेकिन अर्जुन के डेब्यू से करीब डेढ़ महीने पहले 25 मार्च को उनकी मां गुजर गईं। ‘इश्कजादे’ 11 मई 2012 को रिलीज हुई।
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर भी मां श्रीदेवी की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। उन दिनों वो ईशान खट्टर के साथ अपनी पहली फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान श्रीदेवी के अचानक निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया।
24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के कमरे में एक्ट्रेस की बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी। जाह्नवी की पहली फिल्म 20 जुलाई 2018 को रिलीज हुई। श्रीदेवी, बेटी को बड़े पर्दे पर देखना चाहती थीं।
ये भी पढ़ें: खुद अंदर घुस जाओ...अवनीत कौर के क्लीवेज पर जूम करने पर फोटोग्राफर्स पर भड़के सुयश रायGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




