मन्नारा के पिता की प्रार्थना सभा, खानजादी समेत श्रद्धांजलि देने गुरुद्वारे पहुंचे ये सेलेब्स

मन्नारा के पिता की प्रार्थना सभा, खानजादी समेत श्रद्धांजलि देने गुरुद्वारे पहुंचे ये सेलेब्स

5 months ago | 5 Views

बिग बॉस फेम मन्नारा चोपड़ा के पिता एडवोकेट रमन राय हांडा का निधन हो गया है। यह दुखद घटना 16 जून को हुई, जिसके बाद 18 जून को मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित अंबोली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अब गुरुवार (19 जून) को मुंबई के एक गुरुद्वारे में उनकी प्रार्थना सभा (उथाला) रखी गई, जिसमें परिवार और इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद रहीं।

आंखों में पिता को खोने का गम

सामने आए वीडियो में मन्नारा चोपड़ा को अपने पिता की तस्वीर लेकर गुरुद्वारे के अंदर जाते हुए देखा गया। पूरे माहौल में शोक और संवेदना की भावना थी। मन्नारा की आंखों में अपने पिता को खोने का गम साफ झलक रहा था। एडवोकेट रमन राय हांडा के निधन से सिर्फ मन्नारा ही नहीं, प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा भी दुखी हैं। बता दें, एडवोकेट रमन राय हांडा, प्रियंका और परिणीति के फूफाजी थे।

LIVE: Mannara Chopra Father's Funeral: Celebs Arrives For Pay Last Respects

प्रियंका और परिणीति क्यों नहीं पहुंच पाईं?

प्रियंका चोपड़ा, जो फिलहाल अमेरिका में हैं, और परिणीति चोपड़ा, जो यूके में हैं, दोनों ही पारिवारिक मजबूरियों के चलते अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हो सकीं। हालांकि, प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा प्रार्थना सभा में मौजूद रहे और मन्नारा के कठिन समय में उनके साथ खड़े दिखे।

इंडस्ट्री के इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि

प्रार्थना सभा में मन्नारा के कई करीबी दोस्तों और इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी पहुंचकर शोक व्यक्त किया। टीवी एक्टर अभिषेक कुमार, अभिनेता करणवीर मेहरा, कॉमेडियन सुदेश लेहरी, अभिनेता मनजोत सिंह, और गायिका खानजादी जैसी हस्तियों ने गुरुद्वारे में पहुंचकर मन्नारा के पिता को श्रद्धांजलि दी।

क्या थी निधन की वजह?

अब तक मन्नारा की ओर से पिता के निधन की वजह को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमन राय हांडा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, और इलाज के दौरान उनका निधन हुआ।

ये भी पढ़ें: क्या बंगाल फाइल्स मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा करेगी? विवेक बोले- भारत की सबसे बड़ी धरोहर...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More