The Traitors: पूरव झा ने इस कंटेस्टेंट को कहा 'चुगलियों वाली आंटी', बताया क्यों नहीं है हारने का गम

The Traitors: पूरव झा ने इस कंटेस्टेंट को कहा 'चुगलियों वाली आंटी', बताया क्यों नहीं है हारने का गम

5 months ago | 5 Views

The Traitors: करण जौहर होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'द ट्रेटर्स' का पहला सीजन फिनाले तक पूरव झा के नाम रहा। यूट्यूबर पूरव ने सभी को अपना फैन बना लिया, लेकिन फिर आखिर में कुछ ऐसा हुआ कि बाजी पूरी तरह पलट गई और जहां पूरव के शो जीतने की संभावना नजर आ रही थी, वो प्राइज मनी उर्फी जावेद ले गईं। अब एक इंटरव्यू में पूरव झा ने उर्फी जावेद को 'चुगलियों वाली आंटी' कहा है। पूरव झा ने कहा कि पता नहीं कैसे उसने सुन लिया, इतने तेज कान हैं उर्फी जावेद के। पूरव ने कहा कि उन्हें अपने हारने का कोई मलाल नहीं है।

पूरव को नहीं पता थी कि उर्फी ने सुन ली हैं बातें

'द ट्रेटर्स' का पहला सीजन उर्फी जावेद जीती हैं। जहां सोशल मीडिया पर उनके सपोर्टर्स इस बात से खुश हैं, तो वहीं उर्फी को ट्रोल करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। उर्फी जावेद के बारे में बात करते हुए पूरव झा ने तंजिया लहजे में कहा, "बहुत ज्यादा 'स्ट्रैटजी' लगाई उर्फी ने, बड़ा दिमाग लगाया उसने।" क्या पूरव को पहले ही पता चल गया था कि उर्फी ने उनकी बातें सुन ली थीं? या फिर उन्हें बाहर आने के बाद शो देखकर इस बारे में पता चला? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मीडिया बाइट्स में शायद एक वो बताया गया था कि इसने सुन लिया था असल में।"

Purav Jha Gets Emotional On Flight After Losing The Traitors, Pens  Heartfelt Note: 'Failed As A Traitor, But...' (PHOTOS)

पूरव झा बोले- ..वरना लगता कि मैं ही बेवकूफ हूं

'द ट्रेटर्स' के स्टार कंटेस्टेंट रहे पूरव झा ने बताया, "जब पता चला कि सुन लिया है तब मुझे बहुत दुख हुआ, क्योंकि जब मैं सर्किल ऑफ शक पर बैठा हुआ था तब तो मैं शॉक्ड था क्योंकि मुझे लगा कि ये कितनी स्मार्ट है, इसको 10 दिन से ऐसा लग रहा था लेकिन इसने आखिर तक इंतजार किया। फिर मुझे पता चला कि यार इसने सुन लिया था, तब मैंने सोचा कि अरे ठीक है यार। फिर मुझे अपनी गेम पर प्राउड हो रहा था कि अच्छा खेला, वरना मुझे लगता कि मैं ही बेवकूफ हूं।"

'चुगलियों वाली आंटी है उर्फी वो जो कान लगाकर...'

पूरव ने कहा कि फिर मुझे अच्छा लगा कि चलो भाई मैं इतना बेवकूफ नहीं दिख रहा था, इसने बस कान लगाकर सुन लिया। अब वो भी है कि कैसे सुन लिया, इसके कान इतने तेज हैं भाई उर्फी के, चुगलियों वाली आंटी है उर्फी वो जो कान लगाकर नहीं सुनतीं। उतनी दूर से सुन ली उसने। लेकिन अब ठीक है यार, पता लग गया था मुझे। मालूम हो कि हर्ष गुजराल और पूरव झा के फॉलोअर्स ने शो जीतने के बाद उर्फी जावेद को काफी ट्रोल किया है और जो भद्दे मैसेज उर्फी जावेद को आए वो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा भी किए थे।

ये भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर का बॉयफ्रेंड संग फ्लाइट क्रू ने छिपकर बनाया वीडियो, रवीना बोलीं- उम्मीद नहीं थी कि…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More