गोविंदा के तलाक की खबरों पर आया एक्टर के वकील का रिएक्शन, बोले- ये सब लोग पुरानी...

गोविंदा के तलाक की खबरों पर आया एक्टर के वकील का रिएक्शन, बोले- ये सब लोग पुरानी...

3 months ago | 5 Views

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं। हाल ही में लेकिन खबर आई कि सुनीता ने पिछले साल दिसंबर में ही तलाक की अर्जी डाल दी थी। फैंस इस खबर से काफी हैरान हैं। अब इन सबके बीच गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा का स्टेटमेंट सामने आया है। उनका कहना है कि कोई केस नहीं है और सब सेटल हो रहा है।

वकील बोले सब ठीक है

एनडीटीवी से बात करते हुए गोविंदा के वकील ने कहा, ‘कोई केस नहीं सब सेटल हो रहा है, ये सब लोग पुरानी चीजें उठाकर डाल रहे हैं।’

वहीं रिपोर्ट्स यह भी है कि परिवार के सोर्स ने बताया कि अभी गणेश चतुर्थी आएगी, आपको सब साथ में नजर आएंगे, आप घर आइएगा।

Govinda के तलाक के मामले में नया मोड़, वकील ने खोल दी शादी टूटने की  पोल-पट्टी, जानें काला सच | govinda divorce case big update actor lawyer  revealed reason behind the breakdown of marriage - Hindi Oneindia

गोविंदा के दोस्त ने क्या कहा

गोविंदा के दोस्त ने ई टाइम्स से बात करते हुए इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा, ‘दोनों 38 साल से साथ हैं, बाकी कपल्स की तरह उनके भी अप्स एंड डाउन्स हैं। बताइए किस कपल के बीच लड़ाई नहीं होती है। गोविंदा कभी सुनीता को नहीं छोड़ेंगे।’

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा, ‘गोविंदा, सुनीता के बिना खत्म हो जाएंगे। वह उन्हें सपोर्ट करती हैं, उनके मूड को कंट्रोल करती हैं। सुनीता के बिना तो गोविंदा खो जाएंगे। अगर कोर्ट तक भी मैटर जाएगा तो दोनों हमेशा की तरह अपने बीच के फासले को कम कर देंगे।’

खबर क्या आई

वैसे बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में गोविंदा से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी दाखिल की थी। उन्होंने हिंदू मैरिज एक्टर के तहत क्रूरता, धोखा देने का हवाला दिया है।

ये भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री की पड़ोसी थीं अनुष्का शर्मा; ‘शादी से पहले विराट कोहली…’

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# गोविंदा     # सुनीता अहुजा    

trending

View More