गुरमीत चौधरी के घर पर नए नौकर ने की चोरी, एक्टर बोले- मेरे बच्चे अपने कमरे में...
6 months ago | 5 Views
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी हाल ही में बच्चों के साथ नए घर में शिफ्ट हुए थे। वहीं अब हाल ही में उनके घर पर चोरी हो गई है। गुरमीत ने खुद इस बारे में बताया है। उन्होंने बच्चों को लेकर भी अपडेट दिया कि बच्चे उस वक्त घर में थे, लेकिन अच्छी बात यह है कि दोनों सेफ हैं। गुरमीत ने सबको अलर्ट भी किया है।
बच्चे सेफ हैं
गुरमीत ने लिखा, 'आज हमारे एक नए वर्कर ने घर से कुछ चीजें चुराई हैं और भाग गया है। शुक्र है कि हम हमेशा पहले वैरिफाई करते हैं उनके बारे में जो हमारे यहां काम करते हैं ताकि हम जल्द कुछ एक्ट करें। अच्छी बात यह है कि मैं घर पर था और मेरे बच्चे अपने कमरे में सेफ थे।'
सबको अलर्ट रहने को कहा
गुरमीत ने आगे बताया, 'हमने अपनी कई चीजों को रिकवर कर लिया है और अच्छी बात यह है कि सब सेफ हैं। लेकिन हमेशा अलर्ट रहें और उन सबको वैरिफाय करें जो आपके घर काम करने आ रहे हैं।'
बता दें कि गुरमीत के इस अपडेट के बाद सबको सैफ अली खान की याद आ गई क्योंकि कुछ समय पहले ही सैफ के घर पर एक अंजान शख्स घुस गया था और एक्टर पर चाकू से कई वार कर दिए थे।
प्रोफेशनल लाइफ
गुरमीत की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट वेब सीरीज ये काली काली आंखें सीजन 2 में नजर आए थे जो नेटफ्लिक्स पर पिछले साल स्ट्रीम हुई थी। इसके बाद उन्हें वेब सीरीज महाराणा में नजर आना था जो महाराणा प्रताप की बायोपिक थी, लेकिन इसको लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं है।
ये भी पढ़ें: सलमान खान का अगली फिल्म के लिए नया लुक? गलवान घाटी पर फिल्म को लेकर ऐसी है चर्चाGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




