फिल्म जिसने कर दिया था आमिर खान को टॉर्चर, पूरी बनाने के बाद फिर से करनी पड़ी थी शूटिंग
4 months ago | 5 Views
Bollywood Kissa: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान हर फिल्म में बारीकियों का इतना ध्यान रखते हैं कि जरा सी चूक लगने पर उस सीन पर फिर से मेहनत करने को तैयार रहते हैं। अपनी फिल्मों में हर छोटी से छोटी डिटेलिंग पर ध्यान देने वाले आमिर खान ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, और वो मेहनत करने से नहीं कतराते हैं, लेकिन फिर भी उनके करियर में एक फिल्म ऐसी रही थी जिसने आमिर खान को भी टॉर्चर कर दिया था। आमिर खान को यह पूरी फिल्म बनाने के बाद फिर जीरो से शुरू करनी पड़ी थी। इसमें काफी ज्यादा वक्त और एनर्जी खराब हुई, लेकिन यह फिल्म सुपरहिट रही थी और आज इसे एक कल्ट मूवी के तौर पर जाना जाता है।
अगली फिल्म की तैयारी कर रहे थे जब...
आमिर खान से जब उनके करियर की सबसे कठिन फिल्म के बारे में पूछा गया तो एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, "असल में कठिन तो सभी रही हैं, लेकिन अगर सबसे टॉर्चर कर देने वाली फिल्म के बारे में पूछा जाए तो 'जो जीता वही सिकंदर' ने बहुत परेशान किया।" आमिर खान की इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग ऊटी और कोड़ईकनाल हिल स्टेशन में हुई थी। आमिर खान इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के 2 महीने बाद, जब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी कर रहे थे, तब उन्हें जो जीता वही सिकंदर के निर्देशक मंसूर खान का कॉल आया।

निर्देशक को दिखी थी यह बड़ी दिक्कत
आमिर खान ने बताया, "मुझे मंसूर का कॉल आया और उसने कहा- सुनो, एक दिक्कत है। मैंने पूछा क्या? तो उसने बताया- यार वो देविका के किरदार में मजा नहीं आ रहा है।" दरअसल देविका का किरदार पहले किसी और एक्ट्रेस ने किया था, लेकिन एडिट टेबल पर मंसूर खान को अहसास हुआ कि वो एक्ट्रेस इस किरदार के लिए उपयुक्त नहीं थी। आमिर खान ने बताया, "मंसूर को लगा कि इस किरदार के लिए जो घमंड और बेरहमी चाहिए ना, वो मुझे इस लड़की से नैचुरली नहीं मिल रहा है। तो उसने कहा कि हमें देविका के सारे सीन री-शूट करने हैं।"
इस तरह दोबारा शूट की गई पूरी फिल्म
आमिर खान ने इस बारे में बताया, "सारे सीन का मतलब यह था कि वो पूरा 70 दिन का शेड्यूल था और जिसमें से 40% काम देविका का था और बाकी 40% आयशा जुल्का का था और इसके अलावा मैं। मैंने कहा ठीक है, कोई बात नहीं। दोबारा करेंगे। इसके अलावा बाकी के जो 20% सीन बचे, उसके लिए जो चार एक्टर्स थे ना, वो बहुत बदतमीज थे। वो मुझे बहुत तकलीफ दे रहे थे। मैंने मंसूर को बोला कि सुन जब हम 80% दोबारा कर ही रहे हैं, तो इन चार को भी निकाल देते हैं। पूरी ही दोबारा कर लेते हैं।" इस तरह वो पूरी फिल्म दोबारा बनी थी।
ये भी पढ़ें: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने रिश्ते को किया कन्फर्म? इंस्टाग्राम पर किया प्यार का इजहार
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




