जिस फिल्म में गिरीं काजोल, प्रीति जिंटा वो हो गई हिट, फराह खान बोलीं- मैं तो एक-दो को धक्का…

जिस फिल्म में गिरीं काजोल, प्रीति जिंटा वो हो गई हिट, फराह खान बोलीं- मैं तो एक-दो को धक्का…

5 months ago | 5 Views

फराह खान सान्या मल्होत्रा से बात कर रही थीं। तभी उन्हें सान्या के पैर पर चोट का निशान दिखा। फराह ने पूछा तो उन्होंने बताया कि विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा की शूटिंग के वक्त बाइक से एक्सीडेंट हो गया था। ये चोट का निशान उसी का है। सान्या को याद आया कि बधाई हो की शूटिंग के वक्त फर्श चमक नहीं रहा था तो इस पर तेल से पोछा लगाया गया था। सान्या ने इस पर 'मोरनी बनके' गाने पर डांस किया तो फिसल गई थीं।

गिरती रहती हैं काजोल

इस पर फराह खान बोलीं, 'जिस फिल्म में हिरोइन गिर जाती है वो हिट होती है।' सान्या बोलीं कि वह लगभग हर फिल्म में गिरी हैं। इस पर फराह ने जवाब दिया कि यही उनकी सफलता का राज है। फराह बताती हैं, 'काजोल हर फिल्म में गिरती थी जैसे कुछ कुछ होता है, हम बोलते थे कि अब ये फिल्म हिट हो जाएगी। कल हो न हो में प्रीति जिंटा पुल का एक शॉट दे रही थी और गिर पड़ी। हमको तसल्ली हो गई कि फिल्म हिट हो जाएगी। मैं तो एक-दो को धक्का मार दूं पिक्चर में।'

Farah Khan reveals producers heaved a sigh of relief when Kajol fell on  movies sets also shares Preity Zinta was giving a shot on a bridge and she  fell down: "जेव्हा काजोल

फराह के कुक के जलवे

फराह खान मल्टी टैलेंटेड हैं। वह कोरियग्राफी, डायरेक्शन,शो होस्ट के बाद अब व्लॉगिंग भी कर रही हैं। उनके कुकिंग व्लॉग्स लोगों को पसंद आ रहे हैं। फराह किसी सिलेब्रिटी के घर अपने कुक दिलीप को लेकर जाती हैं। वहां खाने के साथ खूब मस्ती भी होती है। इंट्रेस्टिंग बात है कि फराह के कुक दिलीप भी अब पॉप्युलर हो चुके हैं। वह शाहरुख खान के साथ ऐड शूट कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: सलमान और शाहरुख खान के फैंस के लिए बुरी खबर, यश राज ने टाइगर वर्सेस पठान को होल्ड पर डाला

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# प्रीति जिंटा     # सान्या मल्होत्रा    

trending

View More