पिता ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैर असगर का शव लेने से किया मना, कहा- आपको…
4 months ago | 5 Views
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैर असगर की मौत के बाद एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, कराची के डिफेंस फेज-6 स्थित उनके अपार्टमेंट से जब उनका शव मिला, तो वह बुरी तरह सड़ चुका था। ऐसे में पुलिस ने अनुमान लगाया है कि एक्ट्रेस उनकी मृत्यु दो से तीन हफ्ते पहली हुई है। जब पुलिस ने एक्ट्रेस के निधन की सूचना उनके परिवार को दी तो उनके परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया।
पिता का बयान
हुमैरा असगर की मौत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा उनके परिवार के रवैये को लेकर हो रही है। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद उनके पिता और भाई शव लेने नहीं आए। पुलिस को दिए बयान में उनके पिता ने कहा, "हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। हमने उससे बहुत पहले ही रिश्ता तोड़ लिया था। जो करना है कर लो, हम उसकी डेड बॉडी नहीं लेंगे।"

पुलिस को नहीं मिला जबरदस्ती का निशान
पुलिस ने परिवार को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपने फैसले पर अड़े रहे। अब प्रशासन कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ रहा है। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) सैयद असद रजा ने बताया कि शव की हालत देखकर लगता है कि हुमैरा की मौत को कई हफ्ते हो चुके हैं। पुलिस को किसी भी तरह की जबरदस्ती या चोट के निशान नहीं मिले हैं इसलिए उन्होंने हत्या की संभावना को नकार दिया है। अब मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
आर्थिक तंगी और अकेलापन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुमैर पिछले एक साल से अपने फ्लैट का किराया भी नहीं दे रही थीं, जिस वजह से मकान मालिक ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की थी। वे इंडस्ट्री से लगभग अलग-थलग रह गई थीं और अपने परिवार से भी कोई संपर्क नहीं था।
ये भी पढ़ें: 'मेरे कलाकार कभी भी सेट पर...', दीपिका पादुकोण के 8 घंटे शिफ्ट वाले मामले पर बोले अनुराग बसुGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




