द ट्रेटर्स: करण जौहर के शो से बाहर हुए ये 4 मजबूत कंटेस्टेंट, नाम सुन लगेगा झटका

द ट्रेटर्स: करण जौहर के शो से बाहर हुए ये 4 मजबूत कंटेस्टेंट, नाम सुन लगेगा झटका

5 months ago | 5 Views

करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स इन दिनों दर्शकों के बीच काफी चर्चा में बना हुआ है। करण के इस सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। द ट्रेटर्स के पहले चार एपिसोड्स अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गए हैं। 12 जून को तीन एपिसोड के प्रीमियर के बाद, कल यानी 19 जून को चौथा एपिसोड आया, जिसमें 4 कंटेस्टेंट का सफर खत्म होते दिखाया गया। वोट-आउट के दौरान, सबसे ज्यादा वोट मिले और ये 4 कंटेस्टेंट बाहर हो गए।

The Traitors Karan Johar Show Grand Premiere When and Where to watch  contestant full list here amazon prime video द ट्रेटर्स: कब और कहां देख  सकेंगे करण जौहर का शो, ये 20 चेहरे खेलेंगे धोखे का खेल, Web-series Hindi  News - Hindustan

द ट्रेटर्स से निकाले ये चार कंटेस्टेंट

महीप कपूर - राउंड टेबल चर्चा के दौरान, एक लंबी चर्चा हुई जिसमें कंटेस्टेंट रफ्तार और महीप कपूर के बीच कंफ्यूज थे। चूंकि, रफ्तार ज्यादातर प्रतियोगियों के साथ बहस कर रहे थे, इसलिए कई लोगों ने उस पर गद्दार होने का संदेह किया। हालांकि, दूसरी टीम महीप को बेदखल करने पर अड़ा हुआ था। ऐसे में महीप कपूर को बाहर कर दिया गया।

मुकेश छाबड़ा - एपिसोड शुरू होते ही सभी कंटेस्टेंट एक-एक करके ब्रेकफास्ट एरिया में इकट्ठा हुए। आखिर में जब मुकेश छाबड़ा नहीं पहुंचे तो करण जौहर ने घोषणा की कि उन्हें गद्दारों पूरब झा और एलनाज नोरौजी ने मार डाला है। दोनों गद्दारों को आशीष और मुकेश के बीच कंफ्यूजन हो गया और आखिरकार उन्होंने मुकेश छाबड़ा को बाहर कर दिया।

आशीष विद्यार्थी - शक के अगले घेरे में संभावित गद्दार को लेकर काफी बहस हुई। अपूर्व मखीजा, सूफी मोतीवाला और रफ्तार के नाम पर काफी चर्चा हुई, लेकिन आशीष विद्यार्थी को काफी वोट मिले और इस तरह उन्हें बाहर कर दिया गया।

रफ्तार - ऊर्फी और रफ्तार के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे पर देशद्रोही होने का आरोप लगाया। उर्फी ने कहा, "रफ्तार पागल हो गया है, बौखला गया है।" और खुद को संदेह से बचाते हुए, उसने एक वादा किया: "मैं देशद्रोही नहीं हूं। अगर मैं देशद्रोही निकली, तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगी।" रफ्तार ने पीछे हटने से इनकार करते हुए कहा, "अगर मैं देशद्रोही निकला तो रैप करना बंद कर दूंगा।" हालांकि, अगले राउंड में, ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने दावा किया कि रफ्तार गद्दार है। अपूर्व मखीजा, सूफी मोतीवाला और रफ्तार के नाम गद्दार बताए गए।कई लोगों ने रफ्तार के खिलाफ वोट किया और इस तरह शो में उसका सफर खत्म हो गए।

ये भी पढ़ें: यंग रोमांस की याद दिलाएगी 8.8 IMDb रेटिंग वाली ये सीरीज, आ चुके हैं चार सीजन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More