द ट्रेटर्स: अपूर्वा की समझदारी से इंप्रेस हुए बाकी कंटेस्टेंट्स, 4 लोग हुए शो से एलिमिनेट

द ट्रेटर्स: अपूर्वा की समझदारी से इंप्रेस हुए बाकी कंटेस्टेंट्स, 4 लोग हुए शो से एलिमिनेट

5 months ago | 5 Views

करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स के पहले तीन एपिसोड्स अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गए हैं। पहले ही एपिसोड से धोखे और शक का खेल देखने को मिला। पहले तीन एपिसोड्स में ही कई चेहरे एलिमिनेट हो गए हैं। पहले एपिसोड में ही रेबेल किड की समझदारी से उनके बाकी के कंटेस्टेंट काफी इंप्रेस दिखे। तीन एपिसोड्स में 1 कंटेस्टेंट्स एक ट्रेटर को भी मारने में कामयाब हुए हैं। 

पहले एपिसोड में करण जौहर ने तीन ट्रेटर्स चुने। करण जौहर ने जो ट्रेटर्स चुने, उनमें राज कुंद्रा, एलनाज नोरौजी और पूरव झा का नाम था। हालांकि, पहले ही तीन एपिसोड में ट्रेटर राज कुंद्रा का खेल बाकी कंटेस्टेंट्स ने खराब कर दिया। 

पहले तीन एपिसोड्स में कौन-कौन हुआ बाहर?

राज कुंद्रा: राज कुंद्रा का खेल सर्कल ऑफ शक में अपूर्वा मखीजा ने खेला। जब बाकी के कंटेस्टेंट्स अलग-अलग नाम लेकर वोट करने जा रहे थे, उसी वक्त अपूर्वा ने कहा कि उन्हें लगता है कि राज कुंद्रा ट्रेटर हैं। इसके बाद अपूर्वा ने जो लॉजिक दिए उसे बाकी के लोग मान गए। इसके बाद राज कुंद्रा के खिलाफ अधिकतम वोट आए जिससे राज कुंद्रा गेम से बाहर हो गए। 

The Traitors Trailer: ओटीटी पर दिखेगा सबसे बड़े धोखे का गेम, 20 सितारे  करेंगे एक-दूसरे से फरेब | The Traitors Trailer The biggest game of  deception will be seen on OTT 20

अपूर्वा मखीजा की समझदारी से इंप्रेस हुए लोग

राज कुंद्रा के बाहर होते ही शो के बाकी कंटेस्टेंट अपूर्वा मखीजा की समझदारी से काफी इंप्रेस दिखे। लोगों ने तालियां बजाकर अपूर्वा की तारीफ की। बाइट्स में अपूर्वा मखीजा कहती हैं कि उनकी इतनी तारीफ पहले कभी नहीं हुई है। 

साहिल सलाथिया: शो में ट्रेटर्स ने मिलकर सबसे पहले जिस शख्स का मर्डर किया वो थे साहिल सलाथिया। राज कुंद्रा, एलनाज नोरौजी और पूरव झा ने सबसे पहली मीटिंग में साहिल को ही आउट किया। 

लक्ष्मी मांचू: राज कुंद्रा के बाद एलनाज नोरौजी और पूरव झा ट्रेटर्स की भूमिका में बचे। दोनों के सामने ये ऑप्शन रखा गया कि या तो वो बाकी बचे कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को ट्रेटर बना लें या तो वो किसी एक को मार दें। पूर्व और एलनाज ने दूसरा मर्डर लक्ष्मी मांचू का किया जिसके बाद वो भी खेल से बाहर हो गईं। 

करण कुंद्रा: टीवी एक्टर करण कुंद्रा भी उन लोगों में से हैं जो पहले ही तीन एपिसोड्स में शो से बाहर हो गए। लक्ष्मी मांचू के मर्डर के बाद बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच एक बार फिर ट्रेटर को लेकर चर्चा होने लगी। इस दौरान बहुत से लोगों के शक की सुई करण कुंद्रा पर घूमी। सर्कल ऑफ शक में ज्यादातर लोगों ने करण कुंद्रा के खिलाफ वोट दिया। 

इमोशनल हुईं जन्नत

करण कुंद्रा के बाहर होते ही जन्नत जुबैर बुरी तरह रोती नजर आईं। उन्होंने कहा कि करण कुंद्रा निर्दोष थे और फिर भी उन्होंने उनको वोट दिया। उन्होंने कहा कि करण कुंद्रा उनके दोस्त थे और उन्हें सुबह तक नहीं लग रहा था कि वो ट्रेटर हैं, लेकिन सर्कल ऑफ शक में उन्होंने फिर भी उनका नाम लिखा। 

ये भी पढ़ें: फैमिली प्लानिंग नहीं रवि दुबे और सरगुन मेहता की टॉप प्रायोरिटी, बोले- वो अब...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# द ट्रेटर्स     # करण जौहर     # रण कुंद्रा     # अंशुला कपूर    

trending

View More