तरण आदर्श ने देखी रामायण की पहली झलक, रिव्यू पर फैंस बोले- आदिपुरुष जैसी न हो
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म रामायण का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को रिलीज होने में वक्त है, लेकिन मेकर्स फिल्म का लोगो 3 जुलाई को रिलीज करेंगे। फिल्म के लोगो रिलीज से पहले फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की पहली झलक देख ली है। उन्होंने फिल्म के 7 मिनट के विजुअल्स देखे हैं और उनका मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आएगी। तरण आदर्श ने फिल्म के पहले विजुअल्स को रिव्यू किया है।
रामायण के बारे में क्या बोले तरण आदर्श
तरण आदर्श ने एक्स पर लिखा- “जय श्री राम…अभी-अभी मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण की पहली झलक और 7 मिनट विजन शोरील देखी। इस टाइमलेस कहानी की झलक आपको अचंभित कर देगी...मजबूत फीलिंग।” तरण आदर्श ने लिखा- रामायण केवल आज के लिए फिल्म नहीं है। ये फिल्म आनेवाली जनरेशन के लिए भी होगी। बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ रहा है।
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
तरण आदर्श के बाद फैंस की बेसब्री फिल्म को लेकर बढ़ गई है। हालांकि, तरण आदर्श के ट्वीट पर बहुत से लोगों ने कमेंट करके लिखा कि बस ये फिल्म आदिपुरुष जैसी ना हो। एक यूजर ने एआई grok से पूछा कि तरण आदर्श ने आदिपुरुष को क्या रिव्यू दिया था। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- आदिपुरुष के बाद बॉलीवुड पर विश्वास नहीं रहा। एक ने लिखा कि एक और डिजास्टर आनेवाला है। एक यूजर ने लिखा की फिल्म ब्लू स्क्रीन पर बनी है, आदिपुरुष जैसी ना हो।
रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम का किरदार निभार रहे हैं। साई पल्लवी फिल्म में माता सीता का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में एक्टर यश रावण के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, एक्टर रवि दुबे भगवान लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे।
ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3: परेश रावल की वापसी पर बोले सुनील शेट्टी, कहा- हां सुना है कि फाइन ट्यूनिंग हो चुकी हैGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




