तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना नंबर 1, सचिन श्रॉफ बोले- इस शो का हिस्सा होना एक जिम्मेदारी
5 months ago | 5 Views
सब टीवी का सबसे ज्यादा चलने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 24वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 रहा। 24वें हफ्ते के लिस्ट में शो की टीआरपी 2.2 दर्ज की। शो स्टार प्लस के अनुपमा को पछाड़ कर नंबर 1 बना है। शो की इस उपलब्धि पर शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले सचिन श्रॉफ ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को धन्यवाद कहा है।
नंबर 1 होने पर क्या बोले सचिन श्रॉफ
इंडिया फोर्म्स से खास बातचीत में सचिन ने कहा, “सबसे पहले हमारे निर्माता असित कुमार मोदी को इतना सार्थक कंटेंट बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। और सबसे जरूरी बात, हमारे दर्शकों को धन्यवाद जिन्होंने सालों से लगातार प्यार और समर्थन दिखाया है। नंबर 1 पर पहुंचना न केवल रोमांचक है, बल्कि भावनात्मक भी है, क्योंकि यह हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत को दिखाता है।”

सचिन बोले इस शो का हिस्सा होना एक जिम्मेदारी
सचिन ने आगे कहा, "इस आइकॉनिक शो का हिस्सा होना एक जिम्मेदारी है। हमारा लक्ष्य ऐसा कंटेंट लाना है जो न केवल मनोरंजन करे बल्कि खुशी भी लाए। हमारा मुख्य लक्ष्य हमेशा से हंसी फैलाना रहा है।"
शो के मौजादा ट्रैक की बात करें तो अभी शो में एक मजेदारल भूतनी ट्रैक देखने को मिल रहा है। गोकुलधाम सोसाइटी में अजीब किस्से हो रहे हैं। गोकुलधाम वासियों में डर का माहौल फैंस के चेहरे पर हंसी लेकर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: देश सबसे पहले; भारत के लिए खेलना क्या होता है कोई केएल राहुल से सीखे, दिल्ली के कोच तो फिदा ही हो गएGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




