सुनील शेट्टी को लगता है बेटी अथिया से डर, विवादित बयानों के लिए घर पर पड़ जाती है डांट
4 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी पिछले दिनों अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। एक तरफ सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की डिलीवरी को लेकर यह कह दिया था कि कैसे उन्होंने सी-सेक्शन की बजाए नॉर्मल डिलीवरी को चुना। वहीं दूसरी तरफ उनका यह कहना कि पतियों को करियर बनाने पर फोकस करना चाहिए, लोगों को खटक गया। सुनील शेट्टी के ये बयान और इन पर लोगों का रिएक्शन इंटरनेट पर काफी चर्चा में रहा। अब एक हालिया बातचीत में एक्टर ने बताया है कि कैसे उन्हें इन बयानों के लिए उनकी बेटी अथिया शेट्टी से डांट पड़ी।
बेटी से लगता है डर, क्यों पड़ी थी डांट?
सुनील शेट्टी ने बताया कि उनकी बेटी अथिया उनके हर फैसले, हर बयान पर नजर रखती है और उन्हें समझाती रहती है कि विवादों से दूर रहें। सुनील शेट्टी ने जूम के साथ बातचीत में बताया, "मैं प्रमोशनल इवेंट्स में विवादित सवालों से बचने की कोशिश करता हूं। मैं उस तरह का इंसान हूं जो कई बार जवाब देने की कोशिश करता है, लेकिन फिर खुद ही फंस जाता है। और उधर घर पर अथिया कह रही होती है, 'पापा आप बात क्यों करते हो? बस कह दिया करो 'नो कमेंट्स'।" वह मुझे याद दिलाती है कि कुछ भी ऐसा नहीं बोलना है जिससे अगले दिन मुश्किल खड़ी हो जाए।
सुनील शेट्टी ने कही यह खूबसूरत बात
सुनील शेट्टी ने कहा, "वो मेरे सभी इंटरव्यू देखती है, और ईमानदारी से कहूं तो वह इकलौती है जिससे मुझे डर लगता है। किसी आदमी के लिए जो सबसे अच्छी चीज हो सकती है, वो है उसके पास एक बेटी का होना।"
एक्टर के किस बयान पर हुआ विवाद?
सुनील शेट्टी ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा था कि एक पत्नी को अपने पति के करियर और बच्चे को लेकर जरूरतें समझनी चाहिए। एक्टर ने कहा, "शादी एक वक्त के बाद समझौता हो जाती है, जहां आपको एक दूसरे को समझना पड़ता है। फिर एक बच्चा जिंदगी में आता है, और पत्नी को समझना चाहिए कि अगर पति करियर पर फोकस कर रहा है तो उसे बच्चे की देखभाल पर ध्यान देना चाहिए। जाहिर तौर पर इसमें पति की भी भूमिका रहेगी। लेकिन इन दिनों हर चीज को लेकर बहुत ज्यादा दबाव हो गया है।"
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे
सुनील शेट्टी को उनके इस बयान के लिए काफी ट्रोल किया गया और मॉर्डन वर्ल्ड में लड़का और लड़की, दोनों के प्रोफेशनल फ्रंट पर एक्टिव रहने की बात की दलीलें देकर इंटरनेट पर उन्हें लोगों ने काफी खरी-खोटी कही।
ये भी पढ़ें: अजय देवगन की बेटी नीसा हुईं ग्रेजुएट, लोगों के बीच काजोल ने चिल्लाकर कहा- कम ऑन बेबी...




