स्पेशल ऑप्स 2 और फर्स्ट कॉपी के ट्रेलर हुए रिलीज, द राजा साब के टीजर ने दी दस्तक
5 months ago | 5 Views
आज का दिन मनोरंजन जगत के लिए बेहद खास रहा। एक साथ तीन बड़े प्रोजेक्ट्स—‘स्पेशल ऑप्स 2’ का ट्रेलर, ‘फर्स्ट कॉपी’ का ट्रेलर और प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का टीजर रिलीज हुए हैं। सोशल मीडिया पर इन ट्रेलर और टीजर की चर्चा जोरों पर है। ‘स्पेशल ऑप्स 2’ के ट्रेलर में एक बार फिर के. के. मेनन का इंटेंस अंदाज देखने को मिला, वहीं ‘फर्स्ट कॉपी’ के ट्रेलर ने क्राइम-थ्रिलर के शौकीनों को बांधे रखा। प्रभास के फैंस के लिए ‘द राजा साब’ का टीजर किसी तोहफे से कम नहीं रहा, जिसमें उनका नया और अनदेखा हॉरर-कॉमेडी अवतार सामने आया है।
स्पेशल ऑप्स 2
‘स्पेशल ऑप्स 2’ का ट्रेलर आते ही चर्चा में आ गया है। के. के. मेनन की वापसी ने दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। इस बार भी कहानी में जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने का वादा करता है। सीरीज 11 जुलाई से Jio Hotstar पर स्ट्रीम होगी और डायरेक्टर नीरज पांडे ने एक बार फिर अपनी कहानी कहने की कला से सबको प्रभावित किया है।

फर्स्ट कॉपी
‘फर्स्ट कॉपी’ के ट्रेलर में मुनव्वर फारूकी का नया अंदाज देखने को मिला है। ट्रेलर में क्राइम, सस्पेंस और ट्विस्ट की भरमार है, जिससे दर्शकों की जिज्ञासा चरम पर पहुंच गई है।
द राजा साब
वहीं, प्रभास की ‘द राजा साब’ का टीजर आज हैदराबाद में भव्य इवेंट में लॉन्च हुआ। यह फिल्म प्रभास की पहली फुल-फ्लेज्ड हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें वे ड्यूल रोल निभा रहे हैं। फिल्म में मलविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी अहम किरदारों में हैं। टीजर में प्रभास का रॉयल और हॉरर अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को पैन इंडिया रिलीज होगी, और इसका म्यूजिक थमन एस ने दिया है।
ये भी पढ़ें: क्रैश के 4 दिन बाद रवीना टंडन ने एयर इंडिया में किया सफर, कैप्शन में लिखा- माहौल सीरियस है लेकिन..Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




