10वीं फेल हैं शिल्पा शिरोदकर, बैंकर से शादी करके गई विदेश, डेढ़ दिन में कर लिया था शादी का फैसला
4 months ago | 5 Views
बॉलीवुड में 'हम', 'आंखें' और 'खुदा 'गवाह' जैसी फिल्मों के जरिए अपनी शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोदकर ने सिनेमा जगत से दूर होने की अपनी वजह बताई है। शिल्पा ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि विदेश में सुकून की जिंदगी जी सकें। शिल्पा शिरोदकर ने एक हालिया इंटरव्यू में अपरेश रंजीत के साथ शादी, बैंकर बनने, डबल एमबीए करने और जिंदगी की दिशा बदलने जैसे तमाम सवालों के जवाब दिए। दरअसल शिल्पा शिरोदकर न्यूजीलैंड चली गई थीं, और उन्हें अपने इस फैसले पर कभी पछतावा नहीं हुआ।
फिल्में छोड़कर इस चीज को करती थीं मिस
शिल्पा शिरोदकर ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा, "मुझे ब्रेक लेने का कोई पछतावा नहीं है। मैं बिजी रहने को मिस करती हूं, लेकिन मैंने इतने स्वीट, अच्छे और सादा इंसान से शादी की है और मुझे अपनी जिंदगी शुरू करने के लिए यह बहुत जरूरी था।" शिल्पा शिरोदकर ने इंटरव्यू के दौरान बताया, "दुर्भाग्य से मैंने भारत छोड़ दिया और इस वजह से मेरे लिए काम करते रहना मुश्किल हो गया।" शिल्पा ने बताया कि उनका अपने पति से मिलने के बाद मुंबई को छोड़ना आसान था।

10वीं फेल हैं स्टार एक्ट्रेस शिल्पा शिरोदकर
शिल्पा शिरोदकर ने बताया, "मैं अपने पति से मिली और डेढ़ दिन के भीतर मैंने उन्हें शादी के लिए हां कह दिया। वह पढ़ाई करने के लिए विदेश जा रहे थे। मुझे उनकी ईमानदारी अच्छी लगी कि मैं सोच ही नहीं पा रही थी कि मैं क्या कर रही हूं।" शिल्पा ने अपने और उनके पति के एजुकेशनल बैकग्राउंड को लेकर भी बात की। शिल्पा शिरोदकर ने बताया, "मैं 10वीं फेल हूं। मेरे पति एक बैंकर हैं। वह डबल MA हैं और बहुत पढ़े लिखे हैं। मुझे कभी उनके सामने छोटा महसूस नहीं हुआ।"
क्या शादी के बाद आए थे फिल्मों के ऑफर?
शिल्पा शिरोदकर ने बताया कि वह अपने पति और उनके दोस्तों से हर तरह के मुद्दों पर बात करती हैं। क्या शादी के बाद भी उन्हें फिल्मों के ऑफर आए थे? इस सवाल के जवाब में शिल्पा शिरोदकर ने कहा, "यह वो वक्त नहीं था जब औरतों को शादी के बाद फिल्में मिला करती थीं। मैं उतनी बड़ी स्टार भी नहीं थी। लोग खुश थे कि गई तो गई।" शिल्पा शिरोदकर ने लंबे वक्त बाद जब भारतीय टेलीविजन जगत में वापसी की तो उन्हें वो फेम और पहचान नहीं मिल पाई जिसे वो करियर के बढ़ते दौर में एन्जॉय कर रही थीं।
ये भी पढ़ें: ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं शहनाज गिल, संभाल रही थी ड्रेस तभी पैप्स ने कैमरे में कर लिया रिकॉर्डGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




