नन्ही सुहाना को K3G के सेट पर लाए थे शाहरुख, काजोल बोलीं-तब बहुत सुंदर थी, कुछ दिन पहले साड़ी में देखा तो…
5 months ago | 5 Views
काजोल और शाहरुख खान के बीच पुरानी दोस्ती है। अपनी अपकमिंग फिल्म मां के प्रमोशंस के दौरान उन्होंने सुहाना का बचपन याद किया। काजोल ने बताया कि सुहाना जब बहुत छोटी थीं तो शाहरुख उन्हें कभी खुशी कभी गम के सेट पर लेकर आए थे। रीसेंटली जब वह सुहाना से मिलीं और साड़ी पहने देखा तो पुरानी यादों में खो गईं।
जब देखी पुरानी तस्वीरें
काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है। दोनों के बीच ऑफस्क्रीन भी काफी अच्छी दोस्ती दिखती है। अपनी फिल्म मां के प्रमोशंस के दौरान काजोल कुछ पुरानी तस्वीरें देख रही थीं तो शाहरुख के बच्चों के बचपन को भी याद किया। टाइम्स नाऊ के एक इंटरव्यू में काजोल पहले अपनी मेहंदी की तस्वीर देखती हैं। इसमें शाहरुख और गौरी भी आए थे। काजोल बोलती हैं, 'यह बहुत प्यारी तस्वीर है, ये मेरी मेहंदी है। मुझे याद है इस समय आर्यन और सुहाना बहुत छोटे थे। आर्यन तो छोटा था और सुहाना शायद कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के वक्त पैदा ही हुई थी। मुझे याद है शाहरुख उसको सेट पर लेकर आए थे।'

जब साड़ी में मिली सुहाना
काजोल आगे बताती हैं, 'शाहरुख सुहाना को सेट पर बस एक घंटे के लिए ही लेकर आए थे लेकिन मुझे वो उस समय से ही याद है। माई गॉड वो बहुत क्यूट थी। वह बहुत क्यूट और सुंदर थी। हाल ही में मैं उससे एक पार्टी में मिली और उसने गोल्डन साड़ी पहन रखी थी। मैं एक मिनट के लिए एकदम से गुजरे वक्त में चली गई।'
ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 ने रिलीज से 51 दिन पहले बनाया ये रिकॉर्ड, ब्लॉकबस्टर होगी फिल्मGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




