शाहरुख खान बहुत रूड थे, उन्होंने मेरा इगो हर्ट कर दिया था, बोलीं दीपशिखा नागपाल
5 months ago | 5 Views
शाहरुख खान की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (1995) के बाद उन्होंने लाखों दिलों पर राज किया। खासकर महिलाओं के बीच, जिन्होंने न सिर्फ उनकी फिल्म को पसंद किया बल्कि उनकी फैन बन गईं। इन्हीं में से एक थीं एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल। दीपशिखा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि वह शाहरुख की ‘राज’ वाली इमेज से इतनी प्रभावित हो गई थीं कि उन्हें उनसे प्यार हो गया था, लेकिन रियल लाइफ जब उनकी शाहरुख से मुलाकात हुई तो उनका इगो हर्ट हो गया।
दीपशिखा ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें राकेश रोशन की फिल्म ‘कोयला’ में शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला, तो वो काफी नर्वस थीं। उन्होंने कहा, “मेरा पहला सीन था जिसमें मैं शाहरुख के हाथों में मर रही हूं। मैं बहुत घबराई हुई थी।”
राकेश रोशन ने शाहरुख से दीपशिखा का परिचय करवाते हुए उनकी एक्टिंग की तारीफ की तो शाहरुख ने जवाब में कहा, “देखते हैं।” इसने दीपशिखा को अंदर तक झकझोर दिया। दीपशिखा ने कहा, “मुझे बहुत बुरा लगा। मुझे लगा, ये वही शाहरुख हैं, जिनसे मैं प्यार करती हूं?”
इस कमेंट के बाद दीपशिखा ने ठान लिया कि वो खुद को प्रूव करेंगी। दीपशिखा ने बताया कि उस सीन को फिल्म से हटा दिया, लेकिन उनके लिए वो पल अहम था। उन्होंने कहा, “आज भी मुझे वो सीन और उनकी मौजूदगी की खुशबू याद है। बाद में शाहरुख ने मेरे नाम की सिफारिश की और मुझे ‘बादशाह’ मिली।"
दीपशिखा ने कहा, “अगर वो ‘Let’s see’ नहीं कहते, तो शायद मैं आज यहां नहीं होती।” दीपशिखा कहती हैं कि आज वो शाहरुख को शुक्रिया कहती हैं कि उन्होंने वो कमेंट किया, क्योंकि उसी ने उन्हें और बेहतर बनने की प्रेरणा दी।
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच फिर नजर आईं अरबाज खान की पत्नी, शूरा खान को देख फैंस का ऐसा था रिएक्शनGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




