बाजीगर की शूटिंग के दौरान रूड और खडूस थे शाहरुख, इस वजह से काजोल को काटी थी चुटकी
5 months ago | 5 Views
काजोल और शाहरुख खान बॉलीवुड के बेस्ट फ्रेंड में से एक हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। हालांकि दोनों की दोस्ती की शुरुआत अच्छे से नहीं हुई। पहले दोनों के बीच ज्यादा अच्छा बॉन्ड नहीं था। शाहरुख को काजोल ज्यादा बोलने वाली लगी थीं, वहीं काजोल को लगा कि शाहरुख को उनके साथ ज्यादा इंटरैक्ट करना चाहिए था। काजोल ने अब बताया कि जब दोनों बाजीगर के सेट पर मिले थे तब शाहरुख को लेकर उनका पहला क्या इम्प्रेशन था।
रेडियो नशा के साथ इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि न्यू ईयर की पार्टी थी और वह पूरी एनर्जेटिक थीं। वह बोलीं, 'मैं उस वक्क 18 की भी नहीं थी और मैं 24 घंटे तक बुक्स पढ़ती थी तो 31 दिसंबर था को उस दिन एंजॉय करना था। हम 1 जनवरी को शूट कर रहे थे और शाहरुख को उस दिन शूट करना पसंद है। साल के पहले दिन शूटिंग करो तो पूरे साल काम करते हो।'
काजोल को लगे थे शाहरुख खडूस
काजोल ने आगे बताया, 'पूरी यूनिट थकी हुई थी 1 जनवरी की सुबह। सब देर रात तक जगे थे, किसी की नींद पूरी नहीं हुई। सब पार्टी के बाद आए, लेकिन शाहरुख को शूट करना था इसलिए सब आ गए। मैंने अपने 10 घंटे की नींद ले ली थी। मैं बैठी थी सेट पर और बात करती रही क्योंकि मुझे चुप रहने की आदत नहीं है। मुझे चुप रहने का कॉन्सेप्ट ही समझ नहीं आता खासकर जब आपसे आस-पास इतने लोग हों।'
शाहरुख खान कुछ दूरी पर बैठे थे और शूट की तैयारी कर रहे थे। वह बोले, मैं कैमरामैन, अपने मेकअप मैन और हेयरड्रेसर से बात कर रही थी। मेरी आवाज बगैर माइक के कहां-कहां पहुंच जाती है। एक पॉइंट के बाद मैंने कहा रवि दादा ये क्या खडूस एक्टर है आपका। बेचारा शाहरुख चश्मा पहनकर अपनी लाइन्स पढ़ रहा था।
शाहरुख ने सबके सामने कहा चुप हो जाओ
काजोल ने फिर शाहरुख से बात करने की कोशिश की। वह बोलीं, 'मैं उनके पास जाकर बैठी और कहा हैल्लो, आप बात क्यों नहीं कर रहे हो। आप क्या हमेशा ऐसे खडूस रहते हो। आप ऐसे नहीं रह सकते। शाहरुख ने फिर कहा क्या तुम एक मिनट के लिए चुप हो सकती हो। कोई इन्हें चुप करवाओ यार। मुझे लगा कितना गंदा है यार और कैसा मतलबी है। मैं यहां अच्छी और फ्रेंडली हो रही हूं। मुझे नहीं पता कि उन्हें इस बात का कुछ भी याद है।'
शाहरुख ने क्यों काटी थी चुटकी
काजोल से फिर पूछा गया कि बाजीगर की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने उन्हें पिंच किया था यानी चुटकी काटी थी? तो उन्होंने कहा, 'शाहरुख ने काफी खराब चीजें की है मेरे सामने और मैंने भी। सरोज जी ने कहा था कि तुम्हें अचानक से फील करना है आह। वो एक्सप्रेशन सेंसुअल वाला होना चाहिए। मैं उस वक्त 18 साल की थी और मैंने कहा कि मुझे समझ नहीं आया। उन्होंने मुझे बताया और मैं वो नहीं कर पाई। मुझे समझ ही नहीं आ रहा था। मैं कैसे शर्मिंदा हो जाऊं? शर्म आती है तो क्या लगना चाहिए?'
काजोल ने आगे कहा, ‘आखिर में उन्होंने शाहरुख खान को कहा कि पिंच करना शूट के बीच क्योंकि कैमरा क्लोज अप होगा ताकि वो एक्सप्रेशन मिल जाए। ऐसे फिर वो एक्सप्रेशन आया था।’
काजोल फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। वह फिल्म मां में नजर आने वाली हैं जो एक हॉरर फिल्म है। फिल्म 27 जून को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: फिल्म निर्माता महेश जीरावाला की अहमदाबाद विमान दुर्घटना में हुई मौत की पुष्टि, डीएनए रिपोर्ट से हुई उनकी पहचानGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शाहरुख खान # काजोल




