सारा अर्जुन का भावुक पोस्ट वायरल, ‘धुरंधर’ में डेब्यू के बाद कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को दिया सफलता का श्रेय
3 days ago | 5 Views
रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू कर चुकीं सारा अर्जुन इन दिनों सुर्खियों में हैं। फिल्म में उन्होंने एलीना, यानी यमाली (राकेश बेदी) की बेटी का किरदार निभाया है। अपनी मजबूत स्क्रीन प्रेज़ेंस, संवेदनशील अभिनय और मासूम आकर्षण से सारा ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके काम की खूब सराहना हो रही है।
फिल्म की इस बड़ी सफलता के बीच सारा ने अपना दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को अपनी जिंदगी का दिशा बदलने वाला इंसान बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मुकेश के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा कि कैसे उनका विश्वास और साथ उनके सफर की सबसे बड़ी ताकत बना। सारा ने नोट की शुरुआत इन शब्दों से की—“यह पोस्ट उस शख्स के लिए, जिसने मेरी जिंदगी का रास्ता बदल दिया… मेरे प्यारे मुकेश सर।”
सारा ने आगे लिखा कि मुकेश छाबड़ा ने दुनिया को उनके बारे में जानने से पहले ही उन पर विश्वास किया। उनके मुताबिक, “धुरंधर की कास्टिंग की तारीफ सुनकर मुझे सबसे ज्यादा गर्व इसलिए होता है क्योंकि इस जादू के पीछे मुकेश सर की नजर, उनका विज़न और उनका दिल है।” उन्होंने यह भी कहा कि मुकेश छाबड़ा सिर्फ मौके नहीं देते, बल्कि कलाकारों को अपने आप को खोजने और साबित करने की जगह देते हैं।

अपने भावुक संदेश में सारा ने यह भी बताया कि कभी-कभी काम पीछे छूट जाता है और जो बचता है वह है किसी की मौजूदगी—वह शांत ताकत, वह अनकहा भरोसा, जो आपको सुरक्षित महसूस कराता है। उन्होंने लिखा—“आपने मुझे दिखाया कि असली ताकत शोर नहीं करती और सच्चे विश्वास को ऐलान की जरूरत नहीं होती।”
पोस्ट के अंत में सारा ने अपने सफर—एक विज्ञापन से लेकर बड़े पर्दे तक—को एक आशीर्वाद बताया और मुकेश छाबड़ा के मार्गदर्शन को इत्तेफाक नहीं बल्कि रहनुमाई कहा। उन्होंने कहा कि वह हमेशा इस विश्वास और साथ का सम्मान करेंगी।
धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, और रिलीज़ के तीसरे ही दिन 300 करोड़ क्लब में शामिल होकर 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में अपनी जगह बना चुकी है। फिल्म को लेकर बढ़ते क्रेज़ के बीच सारा का यह पोस्ट फैंस के दिलों को और भी छू रहा है।
ये भी पढ़ें: Viral Video: पाकिस्तानी लड़कों ने ‘धुरंधर’ के गाने पर किया सॉलिड डांस, तहलका मचा रहा ये वायरल वीडियो
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!




