Sana Health Update: सना मकबूल ने बताया अब कैसी है तबीयत, हॉस्पिटल में मिला यह खास तोहफा
5 months ago | 5 Views
Sana Makbul Health Update: रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 3 की विजेता रहीं सना मकबूल की तबीयत नासाज है और वह हॉस्पिटल में एडमिट हैं। एक्ट्रेस की एक दोस्त ने इंस्टा स्टोरी लगाकर उनके अस्पताल में भर्ती होने की बात बताई थी। सना की तबीयत के बारे में जानकर उनके फैंस काफी परेशान थे, लेकिन किसी को यह मालूम नहीं था कि आखिर उन्हें क्या हुआ है और अभी उनकी सेहत कैसी है? अब सना मकबूल ने खुद एक इंस्टा पोस्ट करके फैंस को अपनी सेहत का हाल बताया है और अपनी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह एक डॉल फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
अब कैसी है सना मकबूल की सेहत?
सना मकबूल ने बिस्तर पर आराम करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह चादर ओढ़कर लेटी हुई हैं। उनके हाथ में एक क्यूट सी डॉल है, जिसे वह कैमरा को दिखा रही हैं। सना मकबूल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "जिंदगी की इन उलझनों के बीच, वह मेरे लिए मेरा पहला लबुबू लेकर आया।" सना के लिए यह तोहफा कौन लेकर आया इसका जिक्र उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में नहीं किया है। सना मकबूल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में आगे लिखा, “मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा। मैं अब पहले से काफी ठीक हूं।”
सना की दोस्त ने बताई थी यह खबर
सना मकबूल के चाहने वालों के लिए उनकी यह इंस्टा स्टोरी राहत की सांस है। मालू हो कि सना मकबूल की सेहत और उनके हॉस्पिटल में भर्ती होने के बारे में सबसे पहले उनकी दोस्त ने बताया था। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सना के हॉस्पिटलाइस होने की तस्वीर साझा की थी और कैप्शन में लिखा, "मेरी खूबसूरत और सबसे मजबूत दोस्त। मुझे तुम पर फक्र है कि तुम इतनी मुश्किल घड़ी में भी हिम्मत रखे हुए हो। इंशाअल्लाह तुम पहले से कहीं ज्यादा मजबूत बनकर सामने आओगी। ऊपर वाला तुम्हारे साथ है।"
रणवीर शौरी को हराकर बनी थीं विनर
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन काफी चर्चा में रहा था। सना मकबूल और रणवीर शौरी इस सीजन के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में गिने गए थे। दोनों ही फिनाले तक का सफर तय करने में कामयाब रहे, लेकिन आखिरकार सना मकबूल ने बाजी मारी और रणवीर शौरी फर्स्ट रनर अप बने। सना मकबूल अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं।
ये भी पढ़ें: रेणुका शहाणे ने बताया आशुतोष राणा ने क्यों की थी उनसे शादी, वजह जानकर मां भी हैरान थीं
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सना मकबूल # बिग बॉस




