फिल्म पार्टनर के सेट पर गोविंदा का ख्याल रखते थे सलमान, इस बात पर होती थी बहस

फिल्म पार्टनर के सेट पर गोविंदा का ख्याल रखते थे सलमान, इस बात पर होती थी बहस

5 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं। उन्होंने शाहरुख खान के साथ कोयला और बादशाह जैसी फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस को सलमान खान और गोविंदा स्टारर फिल्म पार्टनर में भी देखा गया था। अब हाल में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सलमान- गोविंदा के साथ काम करने माहौल के बारे में बात की। दीपशिखा ने बताया कि दोनों एक्टर्स के बीच बहस भी होती थी। लेकिन सलमान खान अपना स्टारडम एकतरफ रखते हुए अपने सीनियर एक्टर गोविंदा का ख्याल रखते थे।

नहीं दी जाती थी स्क्रिप्ट

दीपशिखा ने हाल में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म पार्टनरकी शूटिंग के दौरान एक्टर्स को स्क्रिप्ट पहले से नहीं दी जाती थी। सलमान और गोविंदा अपने रोल को लेकर पूरी तरह तैयार रहते थे, लेकिन उनके लिए डायरेक्टर डेविड धवन ने कहा था कि उन्हें ऐसी एक्ट्रेस चाहिए जो इन बड़े स्टार्स के साथ तालमेल बिठा सके। दीपशिखा ने कहा, “मेरे लिए तो जैसे गैप भरना था ‘तुम ये बोलो, मैं वो बोलूंगी।’ कई बार सलमान और गोविंदा आपस में हल्की-फुलकी बहस कर लेते थे, और मुझे कहना पड़ता था, ‘ठीक है, ठीक है, कुछ नहीं हुआ।’” एक्ट्रेस ने बताया कई डायलॉग तो सेट पर ही आपस में बातचीत कर ही तैयार होते थे।

salman khan take care of govinda on the set of partner, they argue on scene  said actress Deepshikha Nagpal फिल्म पार्टनर के सेट पर गोविंदा का ख्याल  रखते थे सलमान, इस बात

सलमान रखते थे गोविंदा का ख्याल

दीपशिखा ने एक्टर्स के बीच इनसिक्यूरिटी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि दोनों के बीच एकदूसरे के स्टारडम को लेकर कोई इनसिक्यूरिटी नहीं थी। उन्होंने कहा, “बिल्कुल नहीं। सलमान बहुत स्वीट थे गोविंदा जी के साथ। यह गोविंदा जी की कमबैक फिल्म थी। सलमान ने हमेशा सीनियर का पूरा सम्मान दिया। मैंने अपनी आंखों से देखा कि सलमान हर चीज का ध्यान रखते थे, कभी भी स्टारडम का दिखावा नहीं किया।” उन्होंने आगे बताया कि दोनों एक्टर्स शूटिंग के दौरान साथ में वर्कआउट भी करते थे। “सलमान गोविंदा जी को लेकर काफी केयरिंग थे। उनका ख्याल रखते थे। दोनों आपस में सुझाव भी देते थे और एक-दूसरे की बातों को गंभीरता से सुनते थे। सेट पर बहुत ही खूबसूरत माहौल था।”

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के एक्टर्स-स्टाफ को नहीं मिली फीस, कलाकारों ने छोड़ी मूवी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More