सलमान खान ने छोटे भाई सोहेल की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह के बारे में कह दी ये बात, बोले-वो भी भाग गई
5 months ago | 5 Views
कपिल शर्मा के शो के नए सीजन के इंतजार में बैठे लोगों को सलमान खान का सरप्राइज मिल गया है। बीती रात शो का पहला एपिसोड स्ट्रीम किया गया। इस पहले एपिसोड के मेहमान भी इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्टर सलमान खान थे। इस एपिसोड में खूब सारी मस्ती देखने को मिली। दबंग खान को अपने इससे पहले इतने मजाकिया अवतार में नहीं देखा होगा। इस दौरान सलमान ने छोटे भाई सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह पर तंज कसते हुए बातें कहीं।
सलमान खान ने सीमा सजदेह पर कसा तंज
दरअसल, सलमान खान बता रहे थे कि उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के दरवाजे हर किसी के लिए खुले हैं। उन्होंने कहा कि एक बार अविनाश गोवारिकर, जो अब एक फेमस फोटोग्राफर हैं, मुंबई में रहने के लिए घर तलाश रहे थे। उन्होंने कुछ दिन गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने की जगह मांगी। इस दौरान वो घर की तलाश कर रहे थे। लेकिन वो कई साल उनके घर से निकले ही नहीं। उन्हें घर का माहौल इतना पसंद आ गया था। सलमान ने बताया कि उसी दौरान सोहेल ने भाग कर शादी कर ली। अब वो भी भाग गई है। सलमान खान के इस मजाक पर अर्चना पूरनसिंह और नवजोत सिंह सिद्धू हंस पड़े। सलमान, सोहेल की पत्नी सीमा सजदेह पर तंज कस रहे थे।

सोहेल और सीमा की शादी
बता दें, 1998 में सोहेल और सीमा ने घर से भाग कर शादी कर ली थी। बाद में दोनों का निकाह कराया गया। शादी के बाद साल 2001 में सीमा ने बेटे निर्वान को जन्म दिया और साल 2011 सरोगेसी से छोटे बेटे युवान की मां बनीं। हालांकि, दोनों का रिश्ता जिंदगी भर साथ निभाने का नहीं था। अपने नेटफ्लिक्स शो के दौरान सीमा ने दुनिया को बताया कि वो और सोहेल अलग हो चुके हैं। अब सीमा की जिंदगी में उनका पहला प्यार है जिससे उनकी सगाई हुई थी।
ये भी पढ़ें: 'ब्रेन एन्यूरिज्म', 'ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया' जैसी बीमारियों से जूझ रहे सलमान खान, बोले- 'मेरी जिंदगी… '
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
#




