सैफ अली खान होटल विवाद: मुंबई कोर्ट में पेश हुईं मलाइका अरोड़ा, जज ने गवाह के तौर पर नाम हटाया

सैफ अली खान होटल विवाद: मुंबई कोर्ट में पेश हुईं मलाइका अरोड़ा, जज ने गवाह के तौर पर नाम हटाया

4 months ago | 5 Views

मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से जुड़े 2012 के होटल विवाद मामले में अभियोजन (प्रॉसिक्यूटर) की गवाह और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जारी जमानती वारंट बुधवार को रद्द कर दिया। इसी के साथ एक्ट्रेस का नाम गवाह के तौर पर भी हटा दिया गया है। मलाइका के खिलाफ ये जमानती वारंट इसलिए जारी किया गया था क्योंकि वो केस की पिछली सुनवाई पर नहीं पहुंची थीं। बुधवार को जब मलाइका केस की सुनवाई के लिए पहुंचीं तो कोर्ट ने जमानती वारंट हटा दिया है।

सैफ के साथ मौजूद थीं पत्नी करीना कपूर

यह मामला साल 2012 का है जब सैफ अली खान और उनके दोस्तों ने कथित तौर पर एक बिजनेसमैन को धमकाया और उनकी नाक पर मुक्का मार दिया था। ये घटना ताज होटल में हुई थी। उस दौरान सैफ अली खान के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा समेत कुछ और दोस्त मौजूद थे।

Saif Ali Khan Hotel Fight Case: कोर्ट में मलाइका अरोड़ा नहीं हुईं पेश, जारी  हुआ जमानती वारंट | Times Now Navbharat

क्या था पूरा मामला

बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा ने दावा किया था कि सैफ अली खान और उनके दोस्तों ने उनके ससुर के साथ भी मारपीट की थी। दक्षिण अफ्रीकी नागरिक और एनआरआई इकबाल मीर शर्मा ने कोलाबा पुलिस स्टेशन में सैफ अली खान, अमृता के पति शकील लदाक और उनके दोस्त बिलाल अमरोही के खिलाफ शिकायत पर एफआईआर दर्ज करवाई थी।

सैफ अली खान का क्या था दावा

शर्मा का दावा था कि जब उन्होंने सैफ अली खान और उनके दोस्तों का शोर मचाने के लिए विरोध किया उसी वक्त उन लोगों ने उन्हें धमकाया और उनकी नाक पर मुक्का मार दिया जिससे उनकी नाक में फ्रेक्चर हो गया। हालांकि, सैफ अली खान का कहना था कि शर्मा ने भड़काऊ बातें कहीं, उनके साथ मौजूद महिलाओं के लिए बुरे शब्द कहे जिसके बाद ये बवाल हुआ।

बता दें, अदालत ने मामले में गवाह के रूप में अपनी गवाही देने के लिए उपस्थित न होने पर अप्रैल में मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। एक्ट्रेस बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड अदालत) के. एस. झंवर के सामने पेश हुईं। इसके बाद, उन्होंने वारंट रद्द करने के लिए एक अर्जी दायर की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। इस मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी।

ये भी पढ़ें: पापा बनने वाले हैं राजकुमार राव, प्रेग्नेंट हैं पत्रलेखा, पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More