रंगा बिल्ला की हिट लिस्ट में था सुपरस्टार, खुद बताई पूरी कहानी, पिता धर्मेंद्र का सूख गया था हलक
2 months ago | 5 Views
बॉबी देओल ने अपने क्लास 6वीं को डरावनी कहानी बताई है जिसमें रंगा बिल्ला का खौफ फिजाओं में हुआ करता था। इन अपराधियों की हिट लिस्ट में बॉबी का भी नाम शामिल था।
बॉलीवुड देओल इन दिनों अपनी सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सीरीज में उन्होंने सुपरस्टार अजय सिंह तलवार किरदार निभाया है। बॉबी देओल खुद भी एक चहेते स्टारकिड रहे हैं और करियर के शुरुआत डेढ़ दशक तक चुनौतियां झेलते रहे। लेकिन अब उम्र के इस खास पड़ाव पर बॉबी देओल ने स्टारडम की एक नई इबारत लिखी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि बॉबी देओल जब 6वीं क्लास में थे तो रंगा बिल्ला की हिट लिस्ट में शामिल थे। रंगा बिल्ला, अपराध की दुनिया की ऐसी जोड़ी थी जिसके नाम से ही लोग कांप जाया करते थे।
खुद बताया पूरा किस्सा
बॉबी देओल हाल ही में यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। यहां बॉबी ने अपनी जिंदगी के तमाम पहलुओं को लेकर खुलकर बात की। साथ ही बताया कि उनका बचपन काफी पाबंदियों में निकला था। बॉबी चारों भाई-बहनों में सबसे छोटे थे और सबसे लाडले भी रहे हैं। बॉबी को अपने घर से बाहर जाने की भी इजाजत नहीं थी। इतना ही नहीं ये वो दौर था जब 'रंगा बिल्ला' जैसे खतरनाक अपराधियों का खौफ रहता था। जब बॉबी 6वीं क्लास में थे तो उनके एक दोस्त को ही रंगा बिल्ला ने किडनैप कर लिया था। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया था। लेकिन उसी बच्चे ने खुलासा किया था कि उनकी लिस्ट में बॉबी देओल का भी नाम था। बॉबी ने खुद इस पूरे किस्से को सुनाया है। साथ ही बताया कि इस हादसे ने उनकी पाबंदियां कितनी बढ़ा दी थीं। रंगा बिल्ला के खौफ से धर्मेंद्र का भी हलक सूख गया था और बॉबी के बारे में काफी चिंता करते थे।

शराब की लत से जूझते रहे बॉबी
बता दें कि बॉबी ने साल 1995 में आई फिल्म बरसात से अपने करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म हिट होने के बाद बॉबी हीरो बन गए और अपने पिता-भाई की तरह फिल्मी दुनिया के ख्वाब देखने लगे। हालांकि कुछ ही फिल्मों के बाद बॉबी का करियर हिचकोले खाने लगा और काफी मलालत का सामना करना पड़ता था। बॉबी ने बताया कि उनकी पत्नी काम पर जाती थी और वे पूरे दिन घर पर रहते थे। एक दिन बेटे ने ये बात बोल दी जिसने सबकुछ बदल दिया।
एनिमल ने दिलाई खोई स्टारडम
बता दें कि बॉबी देओल ने उस फिल्म पर भी बात की जिसने उन्हें शोहरत की दुनिया में वापस पहचान दिलाई। वो फिल्म थी एनिमल और उनके किरदार अबरार को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के बाद बॉबी का करियर 360 डिग्री घूम गया और साउथ से लेकर बॉलीवुड तक उनकी डिमांड रातों-रात बढ़ गई। अब बॉबी अक्सर ही धमाकेदार किरदारों में कमाल करते दिखते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: करण जौहर को मिला नेशनल अवॉर्ड, लिखी एक भावुक पोस्ट
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!




