रणबीर कपूर शायद शाहरुख खान की तरह बड़े नहीं बने, जयदीप अहवात बोले- सिर्फ टैलेंट के नाम पर...

रणबीर कपूर शायद शाहरुख खान की तरह बड़े नहीं बने, जयदीप अहवात बोले- सिर्फ टैलेंट के नाम पर...

5 months ago | 5 Views

जयदीप अहलावत बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। वह कई हिट फिल्में और वेब सीरीज में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दे चुके हैं और दर्शकों ने उन्हें हमेशा प्यार दिया है। अब हाल ही में जयदीप से जब शाहरुख खान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुद को बहुत छोटा इंसान बताया। इतना ही नहीं उन्होंने रणबीर कपूर और शाहरुख खान के कम्पैरिजन पर भी बात की।

क्या बोले जयदीप

दरअसल, जब जयदीप से ग्रेट एक्टर्स और पॉपुलर एक्टर्स के बारे में पूछा तो उन्होंने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं बहुत छोटा इंसान हूं इन सब चीजों के लिए कि मैं खान सर की या रणबीर कपूर की पॉपुलैरिटी को जज करूं कि वो किस तरह के अभिनेता हैं या किस तरह के स्टार हैं। मुझे ऐसा मानना है कि ये कोई जान बूझकर नहीं हुआ होगा। पॉपुलैरिटी होना, स्टारडम होना एक अलग चीज है, उसमें अभिनेता भी हो सकता है।'

Shah Rukh Khan News, Shah Rukh Khan की ताज़ा ख़बर, Shah Rukh Khan हिंदी  न्यूज़

रणबीर-शाहरुख के कम्पैरिजन पर बोले

जयदीप ने आगे कहा, 'मुझे लगता है रणबीर कपूर कमाल का एक्टर है, शानदार एक्टर है। हो सकता है कि वो शाहरुख खान जितने बड़े नहीं हो। शाहरुख खान को शाहरुख खान बनने में सिर्फ अभिनव नहीं, वो एक जो जादू है न लोगों के साथ, उसका बहुत बड़ा हाथ हो जाता है। जरूरी नहीं कि सिर्फ टैलेंट के नाम पर आप इतने बड़े स्टार हो सकते हो।'

बता दें कि जयदीप जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में इनके अलावा रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चनस दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, अभय वर्मा और सुहाना खान भी हैं।

ये भी पढ़ें: दोस्त रफी की याद में किशोर कुमार ने लाइव ऑडियंस के सामने गा दिया था उन्हीं का ये गाना, रो पड़े थे लोग
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More