5 करोड़ की लैम्बोर्गिनी बिना सोचे खरीद लेते हैं राम कपूर, बोले- टीवी से इतना पैसा कमा लिया है कि…
5 months ago | 5 Views
राम कपूर टीवी के जाने-माने एक्टर हैं। उनकी वेब सीरीज मिस्त्री 27 जून से देखी जा सकेगी। इस बीच एक सीरीज के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि टीवी एक्टर्स का शो हिट है तो वे इतना कमा सकते हैं कि कई पीढ़ियां बैठकर खा सकती हैं। इतना ही नहीं राम ने बताया कि उनके पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन हैं जिन्हें खरीदने से पहले वह एक बार भी नहीं सोचते।
किसी और चीज पर नहीं खर्च करते पैसे
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ पॉडकास्ट में राम कपूर ने अपनी लग्जरी गाड़ियों पर बात की। वह बोले, 'मैं गाड़ियों का बहुत शौकीन हूं। जो लोग मेरी तरह कार और बाइक के शौकीन होते हैं और जो लोग अफोर्ड कर सकते हैं उनके पास ये कलेक्शंस होते हैं। फर्क ये है कि मेरी गाड़ियों के चर्चे होने लगते हैं जबकि मेरे कुछ दोस्तों के पास बेटर कलेक्शन है लेकिन वो लोगों की नजर में नहीं हैं। वे ज्यादातर कारपोरेट दुनिया के हैं। इसलिए अगर आप शौकीन हैं और अफोर्ड करने लगते हैं तो बिना सोचे ये गाड़ियां खरीद लेते हैं क्योंकि मुझे इनके अलावा किसी और चीज पर पैसा खर्च करना पसंद ही नहीं है।'
घड़ियों और गाड़ियों का शौक
राम कपूर ने बताया कि घड़ियां और गाड़ियां यही दो चीजें पसंद हैं। वह बोले, 'जो लोग ये गड़ियां अफोर्ड कर पाते हैं उनके पास घड़ियों का बढ़िया कलेक्शन है। बस कई लोग चुपचाप रखे रहते हैं। हम भी चुप रहना चाहते हैं लेकिन हम पब्लिक की नजरों में हैं तो मीडिया को पता चल जाता है। हां मेरे पास कलेक्शन है। मेरे पास एक फरारी है, एक पोर्श है लेकिन हम शो ऑफ नहीं करना चाहते।'
![]()
खुशकिस्मत हूं कि अफोर्ड कर पा रहा हूं
राम बोले, 'जब मैंने लैम्बोर्गिनी खरीदी थी तो डीलर से बोल दिया था कि यहां प्रेस मत लाना। हालांकि उनका इनहाउस फोटोग्राफर था। जैसे ही उन्होंने अपनी साइट पर अपलोड की मीडिया ने ले लिया। मैं कैसे रोक सकता हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि अफोर्ड कर पा रहा हूं।'
खूब कमा लेते हैं टीवी के टॉप एक्टर
राम कपूर ने टीवी एक्टर्स की कमाई पर भी बात की। वह बोले, 'ऐसा नहीं है कि टीवी एक्टर्स फिल्मों के एक्टर्स जितना कमा लेते हैं। लेकिन अगर आपका शो हिट है और 7-8 साल चल गया और आप टेलीविजन में टॉप पर हैं या खूब पैसा कमा रहे हैं तो आपके हर महीने का चेक आपकी आठ साल की सैलरी के बराबर होता है। लोग जैसे मैं, साक्षी तंवर, रोनित रॉय...अगर आप टीवी में 20 साल काम कर लेते हैं और सेंसिबल हैं तो तना कमा लेते हैं कि 3-4 पीढ़ी के लिए पर्याप्त होता है।'
ये भी पढ़ें: 'आमिर से पहले मनोज बाजपेयी को ऑफर हुई थी रंग दे बसंती' वायरल दावे पर बोले एक्टर, कहा- इतना खाली लोटा...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# राम कपूर # बॉलीवुड




