राजीव सेन ने दी चारू असोपा को धमकी, कहा- अगर मैंने बोलना शुरू किया तो रुकूंगा नहीं क्योंकि…
5 months ago | 5 Views
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्ट्रेस चारू असोपा की शादी जितनी चर्चा में रही, उसका तलाक उतना ही विवादों से रहा। दरअसल, तलाक लेने के बाद दोनों ने अपने-अपने यूट्यूब चैनलों के जरिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू किए और आज तक ये सिलसिला चल रहा है। राजीव सेन ने एक वीडियो में यह दावा किया कि उनकी पत्नी उन्हें उनकी बेटी जियाना से मिलने नहीं दे रही हैं। इसके जवाब में चारू ने एक व्लॉग में कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद राजीव ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दे डाली।
चारू का वार
अपने व्लॉग में चारू असोपा ने कहा, “पेरेंट्स को कोई स्पेशल अधिकार नहीं मिलता कि वो जब चाहें आएं और जाएं। आपको सिर्फ ‘पैरेन्ट’ नहीं, प्रेजेंट रहना होता है।” उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने कभी राजीव बेटी से मिलने से नहीं रोका, बल्कि सिर्फ समय और योजना बदलने की विनती की थी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि तलाक के बावजूद वह राजीव के परिवार से संबंध बनाए रखती हैं क्योंकि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी एक संतुलित माहौल में बड़ी हो।

राजीव सेन का पलटवार
चारू की बातों का जवाब देते हुए राजीव ने अपने व्लॉग में दावा किया है कि वह उन्हें जानबूझकर बदनाम कर रही हैं और पेड पीआर के जरिए उनकी नेगेटिव इमेज बना रही हैं। राजीव ने अपने वीडियो के अंत में कहा, “मैंने अब तक हमारी लड़ाई को कोर्ट से दूर रखने की कोशिश की, लेकिन अब लगता है कोई और रास्ता नहीं बचा है। अगर मैंने बोलना शुरू किया, तो रुकूंगा नहीं, क्योंकि मैंने और मेरे परिवार ने बहुत कुछ सहा है।”
ये भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनीं इशिता दत्ता, शेयर की नन्हे मेहमान की फोटो, बोलीं- हमारा परिवार पूरा हो गयाGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




