बिग बॉस 19: सलमान खान के शो में नजर आ सकता है बॉलीवुड का ये फेमस कपल, नाम सुनकर हो जाएंगे खुश
6 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। 'बिग बॉस 18' के खत्म होते ही दर्शक इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब 'बिग बॉस 19' अपनी स्ट्रीमिंग को लेकर चर्चा में आ गया है। सीजन 19 को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। यही नहीं, इस शो में हिस्सा लेने को लेकर कई नाम भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब टीवी जगत का एक और बड़ा नाम सामने आया है। आइए जानते हैं कौन है वो?
इस फेमस कपल को किया गया अप्रोच
हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बना चुके एक्टर राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी कपूर हैं। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार राम कपूर और गौतमी कपूर को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' के लिए अप्रोच किया है। ये दोनों अगर इस शो का हिस्सा बनते हैं, तो बिग बॉस के घर में कपल को देख कर फैंस काफी एक्साइटेड होंगे। कपल की रियल लाइफ कैसी ये भी फैंस को बिग बॉस के जरिए देखने को मिलेगी। फिलहाल राम कपूर और गौतमी कपूर की तरफ से 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मेकर्स ने भी कपल के नाम को ऑफीशियल नहीं किया है।
शो में नहीं होगी इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स की एंट्री
हाल ही में टेली रिपोर्टर की रिपोर्ट में बताया गया था कि 'बिग बॉस 19' को लेकर एक नई अपडेट सामने आई थी। इस बार सलमान खान के शो में इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को जगह नहीं दी जाएगी। इस रिपोर्ट में लिखा था, 'पिछले सीजन्स से अलग इस बार मेकर्स ने तय किया है कि वो किसी यूट्यूबर को अपने शो में नहीं बुलाएंगे।' वहीं, टीवी और बॉलीवुड स्टार्स शो में हिस्सा लेंगे। बता दें कि यह रियलिटी शो इस साल जुलाई, 2025 से दस्तक देगा।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के लाडले अबराम ने बहन सुहाना और मां गौरी के साथ मनाया बर्थडे, देखें इनसाइड झलकियांGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




