आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- हमने उसे चिल्लाते और रोते देखा है

आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- हमने उसे चिल्लाते और रोते देखा है

6 months ago | 5 Views

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद चारों तरफ विराट कोहली की चर्चा हाे रही है। इसी बीच, युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश (RJ Mahvash) ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट के जरिए आरजे महवश ने टीम की जुझारू भावना और उनके समर्पण की तारीफ की है।

महवश ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पंजाब किंग्स ने अंतिम मैच तक लड़ाई लड़ी, टिके रहे और खेले! खासकर युजवेंद्र चहल…क्योंकि लोगों को पता नहीं है कि उनकी पसलियां दूसरे मैच में फ्रैक्चर हो गई थीं। उनकी उंगलियाें में भी फ्रैक्चर था। इस आदमी ने पूरे सीजन तीन फ्रैक्चर के साथ खेला! हमने उसे चिल्लाते और रोते देखा है दर्द में, लेकिन कभी हार मानते नहीं देखा! क्रिकेट के लिए इसके जज्बे को सलाम।"

RJ Mahvash Cheers For Yuzvendra Chahal After PBKS Historic IPL 2025 Win vs  KKR Preity Zinta Hugged him PBKS vs KKR: आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल के लिए  किया पोस्ट, प्रीति जिंटामहवश ने आगे लिखा, "टीम ने अंतिम गेंद तक लड़ाई लड़ी! इस साल इस टीम के साथ खड़े होना मेरे लिए सम्मान की बात थी! शानदार खेल, लड़कों। इन तस्वीरों में जो भी लोग हैं सब मेरे दिल के करीब हैं। अगले साल मिलते हैं! साथ ही, आरसीबी और उनके प्रशंसकों को खिताब जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई। सभी ने कड़ी मेहनत की और शानदार खेला! क्रिकेट और आईपीएल... मेरे भगवान, फिर से! सचमुच हमारे भारतीयों के लिए एक त्योहार।”

बता दें, यह पहली बार नहीं है जब युजवेंद्र चहल ने चोट के बावजूद खेलना जारी रखा हो। साल 2020 में, चहल ने खुलासा किया था कि उन्होंने 2015 के आईपीएल सीजन में उंगली में फ्रैक्चर के बावजूद खेला था, जिसमें उन्होंने 23 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें: कौन है सारा अली खान का फेवरेट मैरिड कपल? एक्ट्रेस ने लिया इनका नाम, यूजर बोले- चल झूठी...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More