प्रीति जिंटा ने लिखा इमोशनल नोट, कहा- काम अधूरा है, अगले साल जरूर पूरा करेंगे

प्रीति जिंटा ने लिखा इमोशनल नोट, कहा- काम अधूरा है, अगले साल जरूर पूरा करेंगे

6 months ago | 5 Views

IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के तीन दिन बाद टीम की को-ओनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी टीम, सपोर्ट स्टाफ और फैंस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है और वादा किया है कि अगली बार उनकी टीम ट्रॉफी जीतने के लिए जरूर लौटेगी।

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर टीम की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “जैसा हम चाहते थे वैसा अंत नहीं हुआ, लेकिन सफर बेहद शानदार रहा। ये एक रोमांचक, प्रेरणादायक और मनोरंजक सीजन था। मुझे हमारी यंग टीम पर गर्व है। हमारे शेरों ने पूरे टूर्नामेंट में जिस जज्बे और हिम्मत के साथ खेला, वो काबिले तारीफ है।”

प्रीति जिंटा की टीम का बड़ा एक्शन... इन 2 दिग्गजों की अचानक छुट्टी - Preity  zinta team punjab kings remove sanjay bangar and travor bayliss ahead of  ipl 2025 ricky ponting tspo

उन्होंने अपनी टीम के कप्तान को “सरपंच” कहते हुए उनकी अगुवाई की तारीफ की। प्रीति ने सीजन के दौरान आईं मुश्किलों को भी याद किया, जिसमें खिलाड़ियों को चोट लगना, भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की वजह से आईपीएल का रद्द होना, टूर्नामेंट में अचानक ब्रेक आना, होम ग्राउंड का बदलना और स्टेडियम काे खाली करवाना शामिल था। उन्होंने कहा, “हमने हर चुनौती का डटकर सामना किया, और एक दशक बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप किया। फाइनल तक पहुंचना किसी जीत से कम नहीं।”

अंत में प्रीति ने PBKS के फैंस को ‘Sher Squad’ कहकर धन्यवाद कहा और लिखा, “जो कुछ भी हैं, जहां तक भी पहुंचे हैं, वो सब आपके प्यार और सपोर्ट की वजह से है। अगली बार हम काम पूरा करने लौटेंगे, क्योंकि इस बार काम अधूरा रह गया। तब तक सुरक्षित रहिए, प्यार भेजती हूं आप सभी को।”

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 में आ सकती है विवादित हसीना, सलमान संग दे चुकी सुपरहिट फिल्म, अंडरवर्ल्ड से ड्रग्स केस तक में जुड़ चुका नाम

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# प्रीति जिंटा     # रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु    

trending

View More