Plane Crash: 'यह अभी वैनिटी वैन में ही घूम रही हैं', रीम शेख के बयान पर भड़के अशोक पंडित

Plane Crash: 'यह अभी वैनिटी वैन में ही घूम रही हैं', रीम शेख के बयान पर भड़के अशोक पंडित

5 months ago | 5 Views

गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में सैकड़ों लोग मारे गए, लेकिन जब एक्ट्रेस रीम शेख से इस बारे में पूछा गया तो उन्हें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था। बता दें कि रीम शेख इस वीडियो पर जमकर ट्रोल हुईं। अपने ही देश में हुए दर्दनाक हादसे के बारे में पता नहीं होने के लिए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने रीम को लताड़ा है। अशोक पंडित ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में रीम शेख के लिए कहा- इनकी जिंदगी वैनिटी वैन के बाहर निकली ही नहीं है अभी तक। यह अभी उसी वैनिटी वैन में ही घूम रही हैं।

अशोक पंडित ने रीम शेख को लताड़ा

रीम शेख ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने रीम शेख की क्लिप भी साझा की है। अशोक पंडित ने कहा, "दोस्तों ऐसा हो सकता है कि इस धरती पर, इस देश में, या विदेश में, ऐसा कोई प्राणी हो जिसे इस बात का पता ना हो कि एक एयर इंडिया का जहाज जमीन पर गिरा, क्रैश हुआ? लेकिन आइए मैं आपको एक ऐसी शख्स से मिलवाने जा रहा हूं जिसको इस बात का पता ही नहीं है कि यह हुआ है।" इसके आगे अशोक पंडित ने रीम शेख वाला वीडियो दिखाया है।

'यह अभी वैनिटी वैन में ही घूम रही हैं'

रीम शेख ने कहा, "दोस्तों इनसे मिलिए, यह जो चलकर आ रही हैं यह एक्ट्रेस हैं रीम शेख। अब देखिए कि मीडिया के लोग जब इनसे पूछते हैं जहाज क्रैश के बारे में तो यह क्या जवाब देती हैं। इनको पता ही नहीं है, इनको इल्म ही नहीं है। कि एयर क्रैश हुआ है और लोग मारे गए हैं। इनकी जिंदगी वैनिटी वैन के बाहर निकली ही नहीं है अभी तक। यह अभी वैनिटी वैन में ही घूम रही हैं। अशोक पंडित बताते हैं कि यह अपने दोस्तों के साथ हंस-बोल रही हैं, मजाक कर रही हैं। कितनी बड़ी विडंबना है।

क्रैश के बारे में क्या था रीम का बयान?

बात रीम शेख के वीडियो की करें तो वह काफी फैशनेबल अवतार में चलती हुई पापाराजी के सामने आती हैं और मुस्कुराकर पोज देने लगती हैं। रीम जी कल के बारे में क्या बोलेंगे? इस पर रीम पूछती हैं कि क्यों कल क्या हुआ था? रीम को मुस्कुराते देखकर पापाराजी उनसे कहते हैं कि आपको पता ही नहीं है? अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हुआ था मैम। इस पर भी रीम मुस्कुराती रहती हैं और फिर थैंक्यू बोलकर वहां से चली जाती हैं। रीम जाकर अपने दोस्तों से मिलती हैं और हंसी मजाक करने लगती हैं। उनकी यह क्लिप वायरल है और उन्हें इसके लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट कियारा अडवानी के लिए साउथ एक्टर राम चरण की पत्नी उपासना ने भेजा खट्टे आम का अचार

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अशोक पंडित     # रीम शेख    

trending

View More