इरफान खान से कम्पैरिजन होने पर पंकज त्रिपाठी बोले- ऐसा नहीं होना चाहिए, मैं तो खुद उनके...

इरफान खान से कम्पैरिजन होने पर पंकज त्रिपाठी बोले- ऐसा नहीं होना चाहिए, मैं तो खुद उनके...

5 months ago | 5 Views

लाइफ इन मेट्रो की रिलीज के लगभग 18 साल बाद फिल्म मेट्रो इन दिनों रिलीज हुई है। पहली फिल्म में इरफान खान और कोंकणा सेन शर्मा नजर आए थे वहीं अब कंगना के अपोजिट पंकज त्रिपाठी हैं। फैंस दोनों एक्टर्स के बीच डिफ्रेंस पर बात कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी की परफॉर्मेंस को सब पसंद तो कर रहे हैं, लेकिन इरफान को भी काफी मिल कर रहे हैं। अब पंकज ने इस कम्पैरिजन पर बात की।

क्या बोले पंकज

पंकज ने कहा, 'ये कम्पैरिजन बिल्कुल नहीं होना चाहिए। वो मेरे सीनियर थे और मैं उनका फैन था और रहूंगा। मेरे ड्रामा स्कूल के सीनियर थे वो। हम एक ही एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग सीखी है। मैं खुद उनके क्राफ्ट को देखकर सीखा था। वो इरफान सर हैं, उनकी जगह हम सबके दिलों में है।'

बता दें कि इरफान ने लाइफ इन मेट्रो में एक यादगार और दिल को छू लेने वाला काम किया था, जिसमें उन्होंने मोंटी की भूमिका निभाई थी, जो मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए प्यार ढूंढ रहे हैं। कोंकणा सेन शर्मा के साथ उनकी कैमिस्ट्री फैंस ने काफी पसंद की थी।

Pankaj Tripathi Says Comparisons With Irrfan Khan Should Not Be Made In  Metro In Dino Wo Hum Sabke Dil Main Hain इरफान खान से कम्पैरिजन होने पर  पंकज त्रिपाठी बोले- ऐसा नहीं

कोंकणा ने रखा पंकज के किरदार का नाम मोंटी

वहीं पंकज त्रिपाठी का किरदार का नाम भी मोंटी है। कोंकणा ही थीं जिन्होंने फिल्म में इरफान के किरदार को ऐसे शामिल करने का सोचा। अनुराग बसु ने कहा था, 'पंकज के किरदार का नाम कोको था, लेकिन कोंकणा के सुझाव के बाद उनका नाम मोंटी रखा।'

मेट्रो इन दिनों की बात करें तो अनुराग बसु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख हैं।

ये भी पढ़ें: इसलिए पैपराजी के सामने हाथ जोड़े नजर आते हैं रितेश-जेनेलिया के दोनों बच्चे, एक्टर ने बताया कारण
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More