पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का निधन, 30-35 साल की थीं एक्ट्रेस, मौत के 3 हफ्ते बाद मिला शव
4 months ago | 5 Views
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका शव मंगलवार को कराची के डिफेंस इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में पाया गया। बताया जा रहा है कि उनका शव उनके निधन के लगभग तीन हफ्ते बाद मिला है। याद दिला दें, हुमैरा असगर ने रिएलिटी शो ‘तमाशा घर’ और 2015 में आई फिल्म ‘जालिबी’ में अपने अभिनय से दर्शकों के दिल जीते थे।
पड़ोसियों ने की थी शिकायत
हुमैरा पिछले सात सालों से अपने कराची स्थित फ्लैट में अकेली रह रही थीं। जब पड़ोसियों ने उनके अपार्टमेंट से तेज बदबू आने की शिकायत की और स्थानीय पुलिस को बताया कि उन्होंने कई दिनों से उस फ्लैट के आसपास कोई हलचल नहीं देखी तब पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस का बयान
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) सैयद असद रजा ने मीडिया को बताया कि पुलिस को पड़ोसियों का कॉल आया। पुलिस अधिकारी लगभग दोपहर 3 बजे मौके पर पहुंचे और कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर जाकर पुलिस को हुमैरा की लाश फर्श पर पड़ी मिली। DIG रजा ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि शव कई दिनों पुराना है।”
फोरेंसिक टीम इकट्ठा कर रही है सबूत
सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को फ्लैट पर भेजा गया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले जाया गया। पुलिस का मानना है कि हुमैरा के पार्थिव शरीर के मिलने से कम से कम 15 से 20 दिन पहले ही उनकी मौत हुई होगी। हालांकि, उनकी मौत का सही कारण मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
30-35 साल की थीं एक्ट्रेस
हुमैरा असगर की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस एक्ट्रेस की मौत के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर रही है। हुमैरा के निधन से पड़ोसी और फैंस स्तब्ध हैं और अभिनेत्री के लिए शोक व्यक्त कर रहे हैं। हुमैरा असगर ने अपने अभिनय से पाकिस्तानी इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई थी और उनकी अचानक मौत से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
ये भी पढ़ें: पॉलिटिक्स छोड़ देंगी स्मृति ईरानी? बोलीं- 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' मेरे लिए…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पाकिस्तानी # हुमैरा असगर




