PAK एक्ट्रेस हानिया संग काम करने पर दिलजीत दोसांझ पर भड़के 'महाभारत' के दुर्योधन, कहा- 'वतन के लिए खुद्दारी होनी चाहिए'

PAK एक्ट्रेस हानिया संग काम करने पर दिलजीत दोसांझ पर भड़के 'महाभारत' के दुर्योधन, कहा- 'वतन के लिए खुद्दारी होनी चाहिए'

5 months ago | 5 Views

दिलजीत दोसांझ इस वक्त 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने को लेकर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं। फैंस ही नहीं, बल्कि दिलजीत को सेलेब्स के भीग गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ के बॉयकॉट और उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग की जा रही है। नेटिजेंस उन पर देशद्रोह जैसे आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच अब दिलजीत के पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने और अपनी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज के फैसले पर 'महाभारत' के दुर्योधन पुनीत इस्सर का गुस्सा फूटा है। उन्होंने दिलजीत को जमकर खरी खोटी सुनाई।

अपने देश के प्रति वफादार रहना चाहिए

पुनीत इस्सर ने 'इंस्टेंट बॉलीवुड' को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान पुनीत ने कहा, 'मैं देशभक्त हूं। मेरे लिए देश सबसे पहले है। मेरा मानना है कि जब दिलजीत दोसांझ ने अपनी फिल्म शुरू की थी, तब दोनों देशों के बीच सब कुछ सामान्य था। उस समय वहां के कुछ पाकिस्तान के कलाकार यहां पर काम कर रहे थे, तब किसी ने आपत्ति नहीं जताई। लेकिन साथ ही, मेरा मानना है कि हमारे अंदर थोड़ी खुद्दारी होनी चाहिए। वतन के लिए, अपने गुरुओं के लिए होनी चाहिए।'

Mahabharat Fame Puneet Issar slams Diljit Dosanjh for Work With Pakistani  Actress Hania Aamir in Sardaar Ji 3 PAK एक्ट्रेस हानिया संग काम करने पर  दिलजीत दोसांझ पर भड़के 'महाभारत' के दुर्योधन,

अपने देश के प्रति वफादार रहना चाहिए

पुनीत इस्सर ने बताया कि कैसे गुरु गोबिंद सिंह ने धर्म की रक्षा करते हुए अपने परिवार को खो दिया था। उन्होंने कहा, 'हमारी एक श्रद्धा होनी चाहिए कि हमारे गुरुओं ने क्या-क्या किया है। आप उनको भूल गए? गुरु गोबिंद सिंह जी के बारे में क्या? उनके चार बेटे शहादत में मारे गए थे। गुरु गोबिंद सिंह जी के पिताजी, गुरु तेग बहादुर जी, सबने अपने धर्म की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी, ना? हमें अपने देश के प्रति वफादार रहना चाहिए।'

देश का गौरव बहुत जरूरी है

इंटरव्यू में आगे पुनीत ने दिलजीत की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि दिलजीत एक 'अच्छे इंसान' हैं, लेकिन उनका रवैया ठीक नहीं। "दिलजीत एक स्टार है, वह एक अच्छा आदमी है। उसका बोलना भी सही है कि मैंने पहले किया था, अब ये हो गया। पर उसका वो स्टेटमेंट गलत था की, 'म्यूजिक बांधता है। मुझे फर्क नहीं पड़ता। स्वाभिमान जरूरी है। लेकिन देश का गौरव बहुत जरूरी है।' दिलजीत की 'सरदार जी 3' आज यानी 27 जून को विदेशों में रिलीज हुई हो गई है।

ये भी पढ़ें: नील संग तलाक की खबरों पर भड़कीं ऐश्वर्या शर्मा, बोलीं- 'मैं बहुत समय से चुप हूं...'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More