रणवीर सिंह के करियर पर बोले धुरंधर के को-स्टार आर माधवन, बोले- कुछ फिल्मों के नहीं चलने पर...
4 months ago | 5 Views
रणवीर सिंह ने डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात से ही सबका दिल जीत लिया था। पहली ही फिल्म उनकी हिट थी और इसके बाद उन्होंने कई सक्सेसफुल फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं। अब वह फिल्म धुरंधर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर के साथ आर माधवन, संजय दत्त भी हैं। अब माधवन ने रणवीर की फिल्मों की जर्नी पर बात की।
क्या बोले माधवन
दरअसल, माधवन से हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान बोला गया कि धुरंधर के जरिए रणवीर का कमबैक हो रहा है तो इस पर माधवन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि रणवीर सिंह कभी भी फीके पड़े हैं। कुछ 1-2 फिल्मों के नहीं चलने पर एक्टर का करियर नहीं खत्म होता। वह अच्छे और शानदार एक्टर हैं। लेकिन प्रेस और मीडिया में अच्छी कॉपी बन जाती है जब लिखते हो किसी का करियर खराब हो गया या कमबैक कर रहा है।'
माधवन ने आगे कहा, 'अगर हॉलीवुड के बड़े एक्टर्स को देखोगे जैसे टॉम क्रूज और टॉम हैंक्स, वे 50-60 फिल्में नहीं करते हैं। वे पूरी लाइफ में सिर्फ 14-15 फिल्में करते हैं। यहां तक की बड़े से बड़े स्टार्स वे लाइफटाइम 15 से ज्यादा फिल्में नहीं करते हैं। फिलहाल यह अच्छी स्टोरीज करने का समय है। यहां क्या होता है कि अगर कोई 3 महीने तक शूट नहीं कर रहा तो मतलब वह मार्केट में खो जाएगा। रणवीर और मैं उन एक्टर्स में से हैं जिनमें इनसिक्योरिटी नहीं है।'
एक्टर्स अब करते बहुत मेहनत
माधवन ने कहा, 'यह एक पूरा नया समय है। अब हमें अपने किरदारों के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है ताकि हम दर्शकों को कन्विंस कर पाएं क्योंकि आज के आम आदमी सब काफी पढ़े-लिखे हैं। अगर फ्लाइट में देरी होती है तो सब पायलट से सवाल करने लगते हैं। तो हमारे लिए यह लिखना कि इनका करियर ऑफ हो गया है यह गलत है।'
धुरंधर के बारे में बता दें कि इसे आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वह फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं और स्टोरी भी उन्होंने लिखी है। फिल्म में रणवीर और माधवन के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जन रामपाल भी हैं। फिल्म को ज्योति देशपांडे और लोकेश धर प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी।




