अमिताभ बच्चन का हत्यारा कहे जाने पर फिर बोले पुनीत इस्सर, बताया जया का क्या रिएक्शन था

अमिताभ बच्चन का हत्यारा कहे जाने पर फिर बोले पुनीत इस्सर, बताया जया का क्या रिएक्शन था

5 months ago | 5 Views

अमिताभ बच्चन के साथ हुई कुली फिल्म वाली दुर्घटना से हर कोई वाकिफ है। फिल्म की शूटिंग के वक्त एक दुर्घटना हुई जिसमें अमिताभ की जान पर बन आई थी और पुनीत इस्सर पर कई गंभीर आरोप लग गए थे। उनके करियर का बुरा समय आ गया था और कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था। अब एक इंटरव्यू के दौरान पुनीत ने फिर से उस घटना को याद किया है। बताया कि लोग कहने लगे थे कि पुनीत ने पैसों लेकर अमिताभ बच्चन पर हमला किया है।

सीन में हुई गड़बड़

सिद्धार्थ कन्नन के शो पर पुनीत इस्सर ने कुली के उस सीन पर बात की जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन मौत के मुंह में चले गए थे। पुनीत ने बताया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ सीन की रिहर्सल की थी लेकिन सीन के वक्त गड़बड़ हो गई। पुनीत बोले, 'इस सीक्वेंस में मुझे मिस्टर बच्चन को मारना था वहां उन्हें भी कुछ पंच मारने थे। एक कैमरा ऐंगल था जिसमें मुझे उन्हें पकड़कर एक बोर्ड पर फेंकना था फिर टेबल पर गिराना था। रिहर्सल के वक्त ये दिख रहा था कि मैं उन्हें टच नहीं कर रहा हूं तो अमितजी बोले कि मैं उन्हें छू सकता हूं क्योंकि वह पीछे हो जाएंगे। वरना सीन फेक लग रहा था। जब मैंने उन्हें धक्का दिया तो रिफ्लैक्स एक्शन हुआ और वह आगे आ गए टाइमिंग गड़बड़ा गई और मैंने उन्हें मार दिया। यह सिर्फ दुर्घटना थी।'

पैसे लेकर अमिताभ को मारा', जब पुनीत इस्सर पर लगा था आरोप, मुश्किल हुई  ज‍िंदगी - puneet issar talks about coolie accident people said he punched amitabh  bachchan for money life was

लगे थे कई तरह के इल्जाम

पुनीत बोले कि इस घटना के बाद उनको बहुत कछ कहा गया। लोग उन्हें हत्यारा कहने लगे। कुछ ने ये तक कहा कि विरोधी एक्टर्स अमिताभ बच्चन से बदला लेना चाहते थे इसलिए पुनीत इस्सर को पैसे देकर उन पर हमला करवाया। पुनीत के पास से 7-8 फिल्में चली गईं। लोगों को लगने लगा उनके जैसी फिजीक और जैसा एक्शन वो करते हैं, इस वजह से उन्हें फिल्म में नहीं लेना चाहिए।

जब बिग बी ने दिखाया बड़प्पन

पुनीत ने बताया, 'घटना के बाद पेपर्स में काफी कुछ लिखा जा रहा था। अमिताभ बच्चन बहुत अच्छे हैं। उन्होंने मुझे हॉस्पिटल बुलाया। मेरी आंखों में आंसू थे। अमिताभ बच्चन बोले, तुम्हारी गलती नहीं है। ऐक्शन करते हैं तो हो जाता है।' पुनीत ने बताया कि फिर अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा सुनाया जिसमें उनकी वजह से विनोद खन्ना का होंठ फट गया था। पुनीत बोले, 'अमिताभ बच्चन उस हालत में भी मेरे गले में हाथ डालकर ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के बाहर वहां आए जहां मीडिया वाले बैठते थे। ताकि ये न लगे कि उनके मन में पुनीत के प्रति कुछ घृणा भाव है।' पुनीत ने बताया कि जया बच्चन ने भी उनका सपोर्ट किया। वो जानती हैं कि फिल्मों में ऐसा हो जाता है।

डॉक्टर्स की थी गलती

पुनीत ने बताया कि यह डॉक्टरों की लापरवाही थी। वह बोले, 'यह डॉक्टरों की अनदेखी थी क्योंकि वे ये डायग्नोस नहीं कर पाए कि उनकी आंत फट गई है। अगर सिर्फ सामान्य इंटेस्टाइन फटी होती वे इसे ठीक कर लेते लेकिन ये बद से बदतर होती गई।'

ये भी पढ़ें: भारत में दिखने लगे थे पाकिस्तानी सिलेब्स के अकाउंट्स, सरकार ने फिर किए ब्लॉक

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More